
यहां भी शिमला के बराबर तापमान
अलवर
बुधवार को अलवर जिले के नौगांवा और शिमला का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि जम्मू कश्मीर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज हुआ। अलवर शहर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 3 और 2 डिग्री रहा।
बुधवार को अलवर शहर में सुबह कोहरा छाया रहा। सुबह 11 बजे तक सर्दी ने शहर को आगोश में ले रखा था। दोपहर में धूप निकलने के बाद तापमान 15 डिग्री हो गया।
गर्म कपड़े के व्यापारियों को भाया ठंड का कहर : दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष गर्म कपड़ों की बिक्री ने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों में 20 हजार से अधिक जर्सियां बांटी जाने के साथ ही कड़ाके सर्दी से बचने के लिए आम लोग भी खूब गर्म कपड़े खरीद रहे हैं।
1997 के बाद आया सर्दी लम्बा दौर
अलवर शहर में 1997 के बाद 10 दिन से सर्दी कहर ढा रही है। इससे पहले 2014 में लगातार 8 दिनों तक सर्दी ने जिले को कंपकंपाया था।
Published on:
26 Dec 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
