11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर में यहां आएं और देखें वाटरफॉल

अलवर जिले में पर्यटन स्थल खूब हैं जो देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। विश्वभर में प्रसिद्ध सरिस्का अभयारण्य में बड़ी संख्या पर्यटक आते हैं, वहीं यहां अनेक वाटरफॉल है जिन्हें देखकर पयर्टक रोमांचित हो जाते है। यह नजारा सिर्फ बारिश के मौसम में ही देखने को मिलता है।

less than 1 minute read
Google source verification
अलवर में यहां आएं और देखें वाटरफॉल

अलवर में यहां आएं और देखें वाटरफॉल

बारिश के मौसम में यहां का नजारा कुछ अलग
अलवर. बारिश का मौसम शुरू होते ही लोग घूमने की प्लाङ्क्षनग करने लगते हैं। शहरवासियों और बाहर के लोगों को सैर-सपाटा पसंद है। वे ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जहां एडवेंचर और नेचर की खूबसूरती देखने को मिले। यह दोनों चीजें लोगों को अरावली की पहाडिय़ों में से निकलने वाले वाटरफॉल में मिलती हैं। जिले में ऐसे कई वाटरफॉल हैं जो बारिश आने के साथ ही शुरू हो जाते हैं। वहीं बारिश के दौरान जिले में स्थित कई छोटे-बड़े वाटरफॉल बन जाते हैं। बारिश के मौसम में वाटरफॉल की खूबसूरती को लोग अपने कैमरे में कैद करते हैं। जिले में प्रमुख रूप से पांडुपोल, गरबाजी, नदेश्वर, जम्मूशाना, अरावली की पहाडिय़ों से निकलने वाले वाटरफॉल हैं।
साल भर रहती है सैलानियों की भीड़
शहर में कई वाटरफाल हैं। इनमें पानी नहीं बहने पर भी लोग सालभर जाना पसंद करते हैं। फैमिली, फ्रेंड्स और ग्रुप आउङ्क्षटग के लिए लोग इन जगहों पर जाते हैं। बारिश आने पर इन वाटरफॉल्स में चार चांद लग जाते हैं। इन्हें देखने के लिए प्रति हजारों की संख्या में लोग जुट जाते हैं।