
अलवर. अलवर के महावीर ऑडिटोरियम में रंग संस्कार थियेटर ग्रुप की ओर से आयोजित 100 दिवसीय प्रतिष्ठित नाट्य उत्सव 'अलवरंगम' के अंतर्गत दिल्ली के प्रसिद्ध मास्क थिएटर ने मनोज मित्रा द्वारा लिखित और दिनेश अहलावत द्वारा निर्देशित हास्य नाटक "बुड्ढा मर गया" का मंचन किया।
"बुड्ढा मर गया" नाटक में ग्रामीण पृष्ठभूमि में जमींदारी प्रथा, लालच और पारिवारिक विवाद की मनोरंजक कहानी को दिखाया गया। यह नाटक बंछा राम नाम के एक वृद्ध व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपनी बगीची को जमींदार और अन्य लोगों से बचाने के लिए जी-जान से जुटा रहता है। जमींदार के पिता छकोरी, जो लालच में मरने के बाद भी अपनी बगीची नहीं छोड़ पाते और भूत बनकर पेड़ों के बीच भटकते रहते हैं, कहानी में हास्य का अनूठा रंग जोड़ते हैं।
नाटक में बंछा राम के पोते और उसकी पत्नी अपने स्वार्थ के लिए वृद्ध व्यक्ति को लंबे समय तक जीवित रखने की कोशिश करती हैं ताकि बगीची पर उनका अधिकार बना रहे। वहीं, दूसरी ओर, जमींदार नकोरी और उसका परिवार बगीची पर कब्जा जमाने की हर संभव कोशिश करता है। यह हास्य नाटक दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर बगीची किसके हाथ लगेगी। नाटक के बाद रंग संवाद भी हुआ जिसमें नाटक से संबंधित दर्शकों ने निर्देशक से सवाल जवाब किए।
Published on:
23 Dec 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
