सोडावास में कृषि विभाग के सहयोग से किसानों के लिए मानसून के वर्षा जल को इकट्ठा करने हेतु फार्म पोंड निर्माण की मुहिम चल रही है। मुंडावर उपखंड के मैनपुर ग्राम पंचायत में एक किसान लाला राम के खेत में खैरथल जिले का 27वां फार्म पोंड तैयार हुआ।
इस अवसर पर उपखंडाधिकारी सुरेश कुमार बलाई और कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने पूजन किया और किसानों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। विजय सिंह ने बताया कि जिले में किसानों ने फार्म पोंड निर्माण को एक मुहिम के रूप में लिया है। यदि किसान 1200 घन मीटर का प्लास्टिक शीट का उपयोग करके फार्म पोंड बनाते हैं, तो उन्हें 1,35,000 रुपये का अनुदान मिलता है। इस वित्तीय वर्ष में 59 फार्म पोंड और 226 सिंचाई पाइपलाइन की स्वीकृति दी गई है।
Published on:
20 Jun 2025 02:16 pm