28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-दिल्ली हाइवे से भिवाड़ी-धारूहेड़ा लिंक रोड एनएच-919 का निर्माण प्रगति पर, यातायात डायवर्जन की तैयारी

जयपुर-दिल्ली हाइवे से भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोडऩे वाले भिवाड़ी-धारूहेड़ा लिंक रोड एनएच-919 का निर्माण तेज गति से चल रहा है। इसी के तहत भिवाड़ी मोड़ पर फ्लाइओवर निर्माण कार्य भी प्रगति पर होने से यातायात को अन्य रास्ते से डायवर्जन की तैयारी की जा रही है।

2 min read
Google source verification
 प्रगति पर फ्लाइओवर निर्माण कार्य

भिवाड़ी. भिवाड़ी मोड़ पर प्रगति पर फ्लाइओवर निर्माण कार्य।

निर्माण एजेंसी के अनुसार अप्रेल तक पूरा हो सकेगा निर्माण कार्य
भिवाड़ी. जयपुर-दिल्ली हाइवे से भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोडऩे वाले भिवाड़ी-धारूहेड़ा लिंक रोड एनएच-919 का निर्माण तेज गति से चल रहा है। इसी के तहत भिवाड़ी मोड़ पर फ्लाइओवर निर्माण कार्य भी प्रगति पर होने से यातायात को अन्य रास्ते से डायवर्जन की तैयारी की जा रही है।


एनएचएआई ने एसपी ऑफिस को पत्र लिखकर भिवाड़ी मोड़ से भारी वाहनों को दूसरे रास्तों से निकालने की मांग की थी। जिसके बाद एसपी कार्यालय से थानाधिकारी भिवाड़ी और यातायात प्रभारी को उक्त रास्ते के बजाय अन्य रास्ते से भारी वाहनों को निकालने के निर्देश जारी किए है। भिवाड़ी थानाधिकारी और यातायात प्रभारी की ओर से यातायात डायवर्जन की योजना तैयार की जा रही है। जिसके तहत सोहना की तरफ से आने वाले वाहनों को बेरियर से औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश कराते हुए यूआईटी थाने से गोरव पथ, बायपास की ओर निकाला जाएगा। इसी तरह धारूहेड़ा-रेवाड़ी की ओर से आने वाले वाहनों को भी इसी तरह बेरियर की तरफ निकाला जाएगा। यातायात डायवर्जन फ्लाइओवर का निर्माण पूरा होने तक रहेगा। निर्माण एजेंसी ने बताया कि फ्लाइओवर का निर्माण अप्रेल तक पूरा हो सकेगा। इस अवधि के लिए डायवर्जन रखना पड़ेगा। भिवाड़ी थाना और यातायात पुलिस की ओर से जल्द ही यातायात डायवर्जन कर दिया जाएगा। ताकि फ्लाइओवर का निर्माण शुरू हो सके। निर्माण एजेंसी ने अभी तक जो काम किया है, उसके अनुसार अगस्त 2023 तक वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। औद्योगिक क्षेत्र की जयपुर-दिल्ली हाइवे (एनएच-48) से कनेक्टिविटी की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच-919 को सीधे हाइवे से जोडऩे की सौगात देकर यहां की इंडस्ट्री की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया।


मार्च में शुरू हुआ था निर्माण
77.40 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का मार्च में निर्माण कार्य शुरू किया गया था और 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। भिवाड़ी मोड़ से कापड़ीवास तक 4.3 किमी लंबी सडक़ में तीन फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है। पहला फ्लाइओवर भिवाड़ी मोड़ पर निर्मित हो रहा है। जिसकी लंबाई 800 मीटर, दूसरा फ्लाइओवर 1.8 किमी पर निर्मित हो रहा है जिसकी लंबाई भी 800 मीटर है। इस फ्लाइओवर के सामने से धारूहेड़ा जाने वाली रोड है। इसलिए यहां पर क्रॉसिंग दी गई है। तीसरा फ्लाइओवर कापड़ीवास पर 1300 मीटर लंबा है। भिवाड़ी मोड़ की तरफ से सर्विस रोड के साथ फोर लेन सडक़ की लंबाई 4.3 किमी है, जबकि कापड़ीवास की तरफ से कुछ हिस्सा एनएच-48 के हिस्से में है। यहां पर सर्विस रोड के साथ सिक्स लेन सडक़ की लंबाई 1300 मीटर है।


जाम से मिलेगी निजात
अभी तक दिल्ली-जयपुर हाइवे से आने वाले वाहन हो या फिर सोहना-भिवाड़ी की तरफ से जाने वाले, सभी वाहन जाम में फंस जाते थे। एनएच-48 से आने वाले वाहनों को भिवाड़ी का रास्ता खोजने में भी कठिनाई होती थी। अब सोहना की तरफ से आने वाले वाहन भिवाड़ी मोड़ पर सरकारी विद्यालय और सेंट्रल मार्केट के बीच में से शुरू होने वाले फ्लाइओवर से एनएच-919 पर जा सकेंगे। जिससे उन्हें भिवाड़ी मोड़ पर नहीं जाना पड़ेगा। जयपुर की तरफ से आने वाले वाहन कापड़ीवास फ्लाइओवर के नीचे से घूमकर एनएच-919 पर आ सकेंगे। दिल्ली की तरफ से जो वाहन भिवाड़ी आएंगे, वे ओल्ड राव के सामने सर्विस रोड से आ सकेंगे। जयपुर-दिल्ली हाइवे की तरफ से आने वाले वाहन भिवाड़ी मोड़ पर सर्विस लाइन से तिजारा, सोहना की तरफ जा सकेंगे।