ओसवाल स्कूल में चल रही थी प्रतियोगिता, अभिभावकों व बाहरी लोगों ने पीटीआई के नाम का विरोध किया
– जिला कलक्टर के पास पहुंचा मामला, शिक्षा विभाग के अफसरों को दिए पीटीआई को हटाने के निर्देश
अलवर. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिताओं में खुद ही विवाद खड़ा कर दिया। विभाग ने जिस पीटीआई को यहां तैनात किया उसका अभिभावकों ने विरोध कर दिया। कहा कि उनका यहां क्या काम। इस पर हंगामा हुआ। पुलिस आई और मामला जिला कलक्टर तक पहुंचा। कलक्टर के आदेश पर पीटीआई को हटाकर अब दूसरा पीटीआई लगाने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद मामला शांत हो गया। ओसवाल स्कूल में कराटे प्रतियोगिता चल रही थी। उसी दौरान खिलाडि़यों के साथ आए अभिभावकों ने आपत्तियां दर्ज कराई। पीटीआई संजय कौशिक के नाम पर लोग विरोध जता रहे थे। इस दौरान काफी हंगामा हो गया। लोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं माने। बाद में पुलिस ने मामला शांत करवाया। उसके बाद अभिभावक व बाहरी लोग कलक्टर के पास पहुंच गए। पूरा प्रकरण बताया। वहां कलक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को बुलाया और संबंधित पीटीआई को हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद मामला शांत हो गया। बाहरी लोगों ने हंगामा किया कराटे प्रतियोगिता को निष्पक्ष आयोजित करवाया जा रहा था, लेकिन प्रतियोगिता में बाहरी लोगों ने हंगामा किया है। ये लोग कल भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता अंतिम चरण में थी। हम खिलाडि़यों के मेडल लेने गए थे। बाहरी लोगों ने इसमें अड़चनें डाली हैं।
मोना दुबे, प्रधानाचार्य ओसवाल स्कूल
————————-
मेरी ड्यूटी खेल में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से लगाई गई है। युवा महोत्सव के दौरान ही मुझे नियुक्त किया गया था। इसके बाद यह प्रतियोगिता शुरू हो गई। कुछ लोग इस विवाद में मुझे बेवजह शामिल कर रहे हैं। विवाद वाले वीडियो में कहीं पर भी मैं नजर नहीं आ रहा हूं।
संजय कौशिक, निर्णायक समिति सदस्य
————————————
यह प्रतियाेगिता नियमों के विरूद्ध होने के कारण इसकी शिकायत अभिभावक और शिक्षकों की ओर से लिखित में कलक्टर को दी गई। इसमें 30 से भी अधिक खिलाड़ी शामिल रहे।
-पायल सैनी
———————————————-
प्रबोधक संजय कौशिक की खेलों में ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ है। जिले में कराटे और जूड़ो के पीटीआई नहीं होने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने खेलों में संजय की ड्यूटी लगाई है। अब संजय कौशिक को हटाया जा रहा है। नया पीटीआई तैनात किया जाएगा।
रामेश्वर दयाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी