राजस्थान के इस जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस में इजाफा, चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ी
पूर्वी राजस्थान के सीमावर्ती जिले अलवर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब प्रतिदिन एक्टिव केस बढ़ रहे हैं।

अलवर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढऩे लगा है। लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें से अलवर शहर से 4, मालाखेड़ा से एक, भिवाड़ी और किशनगढ़बास से 2-2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
गुरुवार को अलवर जिले में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं, कोरोना एक्टिव केसों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छबील कुमार ने बताया कि गुरुवार को अलवर जिले में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिनमें बहरोड़ में 2 तथा भिवाड़ी, किशनगढ़बास, राजगढ़, रामगढ़ और तिजारा में 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में अब तक कुल 21 हजार 892 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 90 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से 21 हजार 766 मरीज सही हो चुके हैं। फिलहाल 57 एक्टिव केस हैं।
नौ दिन में लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस
अलवर जिले में कोरोना एक्टिव केस पिछले 9 दिन से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 9 दिनों में एक भी संक्रमित मरीज सही नहीं हुआ है। अलवर में 10 मार्च को 20 कोरोना एक्टिव केस थे, जो कि अब बढकऱ 48 पहुंच गए हैं। यदि लापरवाही इसी तरह जारी रही तो अलवर में एक फिर कोरोना का बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।
-----------
कोरोना मीटर
नए पॉजिटिव 09
अब तक कुल संक्रमित 21901
रिकवर हो चुके 21766
एक्टिव केस 57
मृत्यु 90
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज