2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के कर्मवीर : अलवर के डिप्टी CMHO डॉ छबील कुमार, दिन-रात ड्यूटी में लगे, बच्चों से भी नहीं मिल पा रहे

Alwar के डिप्टी CMHO डॉ छबील कुमार कोरोना से लड़ाई में जुटे हैं, वे बच्चों से भी ठीक से नहीं मिल पा रहे हैं

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Apr 14, 2020

Corona Ke Karmveer : Alwar Deputy CMHO Dr. Chabeel Kumar

कोरोना के कर्मवीर : अलवर के डिप्टी CMHO डॉ छबील कुमार, दिन-रात ड्यूटी में लगे, बच्चों से भी नहीं मिल पा रहे

अलवर. corona ke karmveer : कोरोना के इस दौर में चिकित्सा कर्मी और नर्सिंग कर्मियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उनके सम्मान में जितना लिखा जाए उतना कम है। इनकी सेवा ही है जो आज लोगों को इस खतरनाक बीमारी से बचाए हुए हैं। कुछ ऐसा ही सेवाभावी कार्य कर रहे हैं अलवर जिले के डिप्टी सीएमएचओ डॉ छबील कुमार।

घर परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए पिछले 1 माह से अपने बर्तन अपने आप ही साफ कर रहे हैं। कपड़े भी स्वयं ही गर्म पानी से निकालते हैं और धूप में सूखा हैं। कोरोना महामारी के चलते हुए 1 माह का समय हो चुका है, तब से वह अपने बच्चों के पास नहीं सो पाए हैं, इनकी बेटी 6 साल और बेटा 4 साल का है। बच्चे इतने छोटे हैं कि उनको समझाना भी बहुत मुश्किल है। इसलिए बच्चों के सोने के बाद घर पहुंचते हैं और उनके जगने से पहले वापस ड्यूटी पर आ जाते हैं। जिससे कि बच्चे उनके पास आने की जिद ना करें।

बच्चों को देखने का मन होता है तो दूर से ही उन्हें देखकर दिल को तसल्ली देते हैं। वह अपने ड्यूटी के साथ-साथ घर परिवार की सुरक्षा भी कर रहे हैं। इन्होंने घर के बाहर वाले हिस्से में ही अपना कमरा भी अलग कर लिया है। उनकी पत्नी डॉ भारती भी बाम्बोली के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक है। ऐसे में पति-पत्नी दोनों ही बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं। इस मुश्किल दौर में पड़ोसी उनका साथ दे रहे हैं। बेटे और बेटी को पड़ोसियों के भरोसे छोड़कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। वह बताते हैं कि अलवर में जब पहला केस बहरोड में मिला और दूसरा खेडली में तो दो-तीन दिन तक तो लगातार जागना पड़ा। सोने का मौका ही नहीं मिला लेकिन अब सब कुछ व्यवस्थित ढंग से हो रहा है।