जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार : जलदाय विभाग के एक्सईएन के सरकारी निवास पर ईडी का छापा, मकान किया सीज – देखें फोटो गैलेरी …
करोड़ों रुपए की बनाई प्रोपर्टी
जानकारी में आया कि अधिशासी अभियंता मायालाल सैनी ने रिश्वत के रुपए से सीकर, जयपुर व दिल्ली में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना रखी है। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता ने पनियाला के पास में भी कुछ समय पूर्व लाखाें रुपए की कुछ जमीन खरीद की थी। जिसके कागजात भी ईडी के हाथ लगे है।