बहरोड़ ञ्च पत्रिका. जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व एक ठेकेदार को जयपुर एसीबी की टीम ने जयपुर में 4 लाख 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।बहरोड़ जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता मायालाल सैनी को जलदाय विभाग के ही सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व एक ठेकेदार के साथ को ट्रैप करने के बाद भिवाडी एसीबी की टीम अधिशासी अभियंता के बहरोड़ औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक में स्थित सरकारी आवास पर सर्च कार्रवाई की। भिवाडी एसीबी के डीएसपी परमेश्वर यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता के सरकारी आवास पर करीब तीन घन्टे तक सर्च कार्रवाई चली। जहां से कुछ फाइल जब्त कर एसीबी की टीम अपने साथ ले गई।
तीन मोबाइल फोन,खाली बैंक चेक व अन्य दस्तावेज जब्त : भिवाडी एसीबी की टीम ने अधिशासी अभियंता के सरकारी निवास से तीन मोबाइल फोन, दो खाली बैंक लेक व कुछ फाइल जब्त कर अपने साथ ले गई है।
रात के लिए बनवाया था खाना : अधिशासी अभियंता मायालाल सैनी रविवार सुबह सरकारी आवास पर खाना खाकर निकला था और रात को सरकारी आवास पर रिश्वत की राशि लेकर वापस आने वाला था।जिसके लिए उसने सरकारी आवास पर खाना बनाने वाली महिला को रात का खाना बनाने के लिए फोन पर कहा लेकिन उससे पहले ही जयपुर एसीबी टीम ने रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया।
फोटो अधिशासी अभियंता के सरकारी आवास पर सर्च कार्रवाई में लगी एसीबी टीम