26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: उधार मांगना पड़ा भारी, दंपति ने पहले रची साजिश, फिर युवक को पहाड़ों पर ले जाकर तौलिए से घोंटा गला

पति-पत्नी अपनी स्कूटी से घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर रोशनी ने प्रहलाद को फोन कर बुलाया उसके आने पर दोनों उसके पास बैठ गए और कुछ देर बातचीत करने के बाद आरोपियों ने मौका देखकर प्रहलाद शर्मा का तौलिये से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Jul 09, 2025

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति-पत्नी (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Murder Case: विराटनगर में मैड थाना क्षेत्र की तेवड़ी घाटी में एक दिन पहले शव मिलने की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ राजन दुष्यंत ने बताया कि विराटनगर थाना क्षेत्र की तेवडी घाटी में मिले व्यक्ति के शव की घटना का खुलासा करने के लिए एएसपी वैभव शर्मा के निर्देशन, वृताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थाना प्रभारी सोहन लाल एवं मैड चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। टीम ने महज 24 घंटे में घटना पर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोपी दंपति डालचन्द बलाई व रोशनी देवी निवासी गुढ़ा चुरानी थाना थानागाजी को गिरफ्तार किया है।

विराटनगर सीओ ने बताया कि सोमवार को पुलिस को तेवड़ी घाटी में एक जने का शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को विराटनगर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त करवाई। जिसमें मृतक की पहचान प्रहलाद शर्मा (55) निवासी गुढ़ा चुरानी के रूप में हुई थी। मृतक के बेटे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस टीमों ने जांच के दौरान घटनास्थल निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज व साइबर तकनीक से आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी डालचन्द व उसकी पत्नी रोशनी देवी ग्राम गुढा चुरानी में किराए पर दुकान लेकर टेलर का काम करते हैं। उन्होंने मृतक प्रहलाद उर्फ राजू से काफी रुपए उधार ले रखे थे। मृतक ने उधार दिए रुपए मांगे व इसके लिए दबाव बनाया तो आरोपी दंपति ने मिलकर प्रहलाद शर्मा की हत्या करने की साजिश रची। जिसके तहत एक सप्ताह पहले दोनों पति-पत्नी अपनी स्कूटी से विराटनगर गए और इलाके में सुनसान जगह की तलाश की तो विराटनगर से मैड जाने वाले मार्ग पर चढ़ाई में हैंडपप के सामने की एक जगह पहाडी पर रास्ता जा रहा है। यह स्थान दोनों को उपयुक्त लगा। इसके बाद दोनों अपने घर आ गए।

रविवार शाम को पति-पत्नी अपनी स्कूटी से घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर रोशनी ने प्रहलाद को फोन कर बुलाया उसके आने पर दोनों उसके पास बैठ गए और कुछ देर बातचीत करने के बाद आरोपियों ने मौका देखकर प्रहलाद शर्मा का तौलिये से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद शव को पहाड़ी से झाड़ियों में धक्का देकर फरार हो गए।