25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

शाह को सुनने का क्रेज, बसों में बैठकर आई लोग ….. देखें वीडियो …..

संकल्प सभा में शॉर्ट सर्किट से अचानक कूलर में आग लग गई। जिसके बाद मौजूद कार्यकर्ताओं ने पानी व मिट्टी डालकर आग पर नियंत्रण पाया।

Google source verification


हरसौली. भाजपा प्रत्याशी भूपेद्र यादव के समर्थन में शनिवार को हरसौली में सभा हुई। सभा को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। अमित शाह का भाषण सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अमित शाह की सभा को लेकर महिलाओं में के्रज देखा गया।
भाषण शुरू और माइक खराब: अमित शाह ने जैसे ही सभा को सम्बोधित करना शुरू किया तो माइक में व्यावधान आ गया। हालांकि कुछ मिनट में माइक शुरू हो गया और उन्होंने करीब 19 मिनट तक भाषण दिया।
हर खेत में तैनात रही पुलिस और सुरक्षा बल : जनसभा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे। इसके अलावा सभा में एंट्री भी चेङ्क्षकग के बाद दी गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खैरथल तिजारा जिला कलक्टर डॉ.अर्तिका शुक्ला, खैरथल तिजारा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी मौके पर तैनात रहे।

हेलीपैड पर रुके तो भाग कर पहुंची पुलिस
संबोधन के बाद अमित शाह को हेलीपैड पहुंचकर रवाना होना था। लेकिन वह हेलीपैड पर रुक गए। यह देख आईजी उमेश दत्त सहित कई पुलिस कर्मी और जवान हेलीपैड की तरफ भागे। दरअसल, शाह को नोएडा में सभा को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर दिल्ली के लए उड़ान नहीं भर सका। जिसके चलते शाह ने हेलीकॉप्टर से ही ऑनलाइन नोएडा सभा को संबोधित किया। इसके बाद शाह हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए। यहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।