अकबरपुर. सरिस्का बाघ परियोजना की अजबगढ़ रेंज आबादी क्षेत्र में गुरुवार देर रात्रि जलाशय से निकलकर एक मगरमच्छ गांव में आ जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
क्षेत्रीय अधिकारी अजबगढ़ भरत लाल वर्मा ने बताया कि टीम गठित कर वनपाल राजेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में नाका डिगोटा व सानकोटडा स्टाफ के साथ रात्रि लगभग दो बजे मौका स्थल नाभावाला नीमला रोड पर रामकिशोर शर्मा के घर के सामने पहुंचे तो मगरमच्छ रोड के पास ही झाड़ियों में घुसा हुआ था। झांड़ियों को मौके से दूर कर मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर उसे वन क्षेत्र के जलाशय में छोड़ा गया।
उक्त रेस्क्यू कार्रवाई में वनपाल नाका डिगोता राजेश कुमार गुर्जर, बृजमोहन सिंह, वनरक्षक शंकर सिंह, वनरक्षक नाका स्टाफ पंचूराम, बलदेव मीना, यादराम होमगार्ड व रोहिताश शर्मा, राम्यावला सरपंच मोहनलाल व ग्रामीण मौजूद रहे।