11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 25 लाख की साइबर ठगी

ऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने के झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 25 लाख रुपए की साइबर ठगी कर डाली। पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Umesh Sharma

Jul 29, 2024

अलवर.

ऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने के झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 25 लाख रुपए की साइबर ठगी कर डाली। पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। साइबर थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि राम वाटिका शांतिकुंज निवासी प्रहलाद दीक्षित (45) पुत्र केशव देव शर्मा ने शनिवार शाम को रिपोर्ट दी कि मार्च माह में उसके व्हाट्स-एप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का मैसेज आया। लिंक शेयर करने पर उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने ऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। शातिर ठग ने उसका ऑनलाइन खाता खोल दिया। जिसमें उसने कई बार में 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद साइबर ठगों ने उसका खाता बंद कर दिया और अपने मोबाइल भी बंद कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

किन्नर के घर से जेवरात और नकदी चोरी

शहर के टेल्को सर्किल के समीप जसवंत नगर इलाके से एक किन्नर के घर से जेवरात और नगदी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना के सम्बन्ध में शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज कराया है। शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने बताया कि जसवंत नगर मोती महल निवासी किन्नर संजना सिंह पुत्री मंजू बाई ने रिपोर्ट दी कि उन्होंने अपने घर में एक लड़के को काम के लिए रखा हुआ था, जो कि किन्नर भेष में रहता था। वह लड़का उनके घर से 5 तोला सोने के जेवरात और 25 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-अधीक्षक का दावा…अलवर जेल का नहीं वीडियो, सवाल – कौन ऑपरेट कर रहा फिरोज का सोशल मीडिया अकाउंट

महिला को झांसा लेकर सोने की चेन छीनकर भागे बदमाश

केन्द्रीय बस स्टैण्ड से शनिवार को एक महिला को झांसा देकर दो बदमाश सोने की चेन छीनकर भाग गए। घटना के संबंध में शहर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि कल्याणपुरी नई दिल्ली निवासी विद्यावती (71) पत्नी गिरधारीलाल अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि 27 जुलाई को वह अपने पति के साथ दिल्ली से अलवर आई। राजगढ़ जाने के लिए वह बस स्टैण्ड पर आई। बस स्टैण्ड पर सांई बाबा मंदिर के पास दो व्यक्ति मिले। उन्होंने कहा कि उनकी एक सरकारी गाड़ी है। उसमें बैंक का सोना व पैसा आता है। आप अपना जेवरात उतारकर एक लिफाफे में रखो, क्योंकि आगे चैकिंग हो सकती है। आरोपियों के झांसे में आकर उसने ऐसा किया। आरोपी उसके गले से दो तोला वजनी सोने की चेन उतरवा छीनकर फरार हो गए। उसने शोर भी मचाया, लेकिन आरोपी भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।