29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

राजस्थान पत्रिका अलवर संस्करण के स्थापना दिवस पर साइकिल स्टंट ,देखे वीडियो

अलवर में नंगली सर्किल पर सुबह पौने 6 बजते ही लोग साइकिल लेकर आने लगे। कुछ ही देर में यहां सैकड़ों की संख्या में साइकिलिस्ट एकत्रित हो गए, फिर बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी ने एक साथ साइकिल में पैडल मारे और शहर का राउंड काट सेहत का संदेश दिया। साइकिल प्रेमियों को ये मौका उपलब्ध कराया राजस्थान पत्रिका ने।राजस्थान पत्रिका अलवर संस्करण के 23वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को अलवर जिला बॉक्सिंग संघ के सहयोग से ’पत्रिका साइक्लोथन’ का आयोजन किया गया।

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Apr 11, 2023

अलवर में नंगली सर्किल पर सुबह पौने 6 बजते ही लोग साइकिल लेकर आने लगे। कुछ ही देर में यहां सैकड़ों की संख्या में साइकिलिस्ट एकत्रित हो गए, फिर बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी ने एक साथ साइकिल में पैडल मारे और शहर का राउंड काट सेहत का संदेश दिया। साइकिल प्रेमियों को ये मौका उपलब्ध कराया राजस्थान पत्रिका ने।राजस्थान पत्रिका अलवर संस्करण के 23वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को अलवर जिला बॉक्सिंग संघ के सहयोग से ’पत्रिका साइक्लोथन’ का आयोजन किया गया। साइकिल रैली के समापन पर स्टंटमैन आकाश सिंह की ओर से साइकिल पर स्टंट का प्रदर्शन किया गया। आकाश ने साइकिल से हैरतअंगेज और खतरनाक स्टंट दिखाए। जिन्हें देख वहां मौजूद सभी लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। इस दौरान भारत माता के जयकारे लगते रहे और लोग तालियां बजाते रहे।साइकिल रैली सुबह सवा 6 बजे नंगली सर्किल से रवाना हुई। जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने भागीदारी निभाई। रैली को शहर विधायक संजय शर्मा, नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर और अलवर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली बिजलीघर चौराहा, भगतसिंह चौराहा, रोड नम्बर-2, घंटाघर, पंसारी बाजार, चर्च रोड, मन्नी का बड़, कम्पनी बाग रोड होते हुए वापस नंगली सर्किल पहुंची। इसके बाद साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट दिया गया।