अलवर. डाईकिन एयर कंडिशनिंग मजदूर यूनियन की ओर से शुक्रवार सुबह 10.30 बजे देना बैंक के सामने स्थित जिला एटक कार्यालय से जिला कलक्ट्रेट तक अद्र्धनग्न होकर रैली निकाल प्रदर्शन किया गया।
यूनियन के सचिव महेश कुमार ने डाईकिन एयर कंडीशनिंग मजदूर यूनियन की ओर से 8-9 जनवरी को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल की। इस दौरान हजारों मजदूरों के ऊपर कम्पनी के बाउंसर व पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद मजदूरों के खिलाफ पुलिस दर्ज किए गए। करीब 18 मजदूर आज भी जेल में बंद है। डाईकिन मजदूर पुन: ड्यूटी पर लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। जिला मुख्यालय पर 20 फरवरी से धरना व श्रमिक भूख हड़ताल जारी है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। आंदोलन की कड़ी में एक मार्च को मजदूर अद्र्धनग्न होकर शहर में रैली निकाल प्रदर्शन किया गया है। इसमें 5000 से अधिक श्रमिक मौजूद रहे। श्रमिकों का कहना है कि उनकी 4 तारीख को बातचीत है। वे चाहते हैं कि इसमें जिला कलक्टर मौजूद रहे। मजदूरों का कहना है कि उन्होंने अपनी समस्या को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कलक्टर ने उनकी सुध नहीं ली। ऐसे में वे प्रदर्शन कर रहे हैं।