
अलवर. बारिश के बाद कपास की खेती को देखते किसान।
अलवर. जिले में मंगलवार और बुधवार की हुई हल्की बारिश किसानों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। क्यों की इस समय जिलेभर में खेतों में कपास की बुवाई हो रही है। किसान कपास की खेती की बुवाई में जुटे हुए है। इस बार पिछली साल की तुलना में अधिक कपास की बुवाई होने की संभावना है।
विभिन्न तहसीलों में कपास की बुवाई भी हुई है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश से जमीन पर मिट्टी की परत जमने से कपास के पौधे पनपने में कठिनाई आएगी। इससे उगने वाली फसल प्रभावित होगी। जिले में पिछले साल कपास की 45271 हेक्टेयर में बुवाई हुई।
कृषि विभाग के सहायक निदेशक मोहन लाल वर्मा ने बताया कि यदि लगातार बारिश होना कपास की खेती की बुवाई के लिए अच्छी नहीं है। बारिश खरीफ की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी। इस समय कपास के अलावा जो खेत खाली है उनकी जुताई जोरों पर है। किसान खेतों की जुताई करने में जुटे हैं।
Published on:
25 May 2023 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
