अलवर पारम्परिक वेशभूषा में सजे-धजे लोग। हाथों में डांडिया और डीजे की धुनों पर थिरकते कदम। यह नजारा था राजस्थान पत्रिका और विमल इलायची द्वारा रिदम रिलायबल इवेंट कंपनी के सहयोग से आयोजित महारास डांडिया उत्सव-2024 का। जय कृष्णा बैंक्वेट में हुए कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अलवरवासी उमड़े। डीजे पर राजस्थानी, पंजाबी, वेस्टर्न और गुजराती धुनों पर रात 10 बजे तक डांडिया के साथ लोग डांडिया खनकाते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां अम्बे की आरती के साथ हुई। एंकर विशाखा और प्रदीप सूद ने शानदार परफोरमेंस दी। वहीं, डीजे चेष्टा ने डीजे पर परफोरमेंस दी। इस दौरान विमल इलायची के एरिया मैनेजर संजय पराग और डिस्ट्रीब्यूटर अलवर आशीष गुप्ता ने बेस्ट कपल डांसर अवॉर्ड प्रभा शर्मा और विष्णु प्रकाश शर्मा को उपहार स्वरूप एक मोबाइल गिफ्ट दिया। अन्य विजेताओं को भी विमल इलायची की ओर से उपहार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान पत्रिका के जोनल हेड मार्केटिंग बजरंग सिंह राठौड़, अलवर के सम्पादकीय प्रभारी हरमिंदर लूथरा, मार्केटिंग हेड संजीव गुप्ता, सर्कुलेशन हेड दिनेश जैन आदि मौजूूद रहे।
ये रहे विजेता
बेस्ट डांस फीमेल डांसरनुपूर अवस्थी
बेस्ट ड्रेस फीमेलज्योति सिंह
बेस्ट डांस गर्लगुंजन शर्मा
बेस्ट ड्रेस गर्ल-खुशी राजपूत
बेस्ट डांस ब्वॉयनमन कपूर
बेस्ट ड्रेस ब्वॉयआशु
बेस्ट डांस किड्सचार्वी
बेस्ट ड्रेस किड्सकुशाग्र
बेस्ट कपलप्रभा शर्मा और विष्णु प्रकाश शर्मा
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को लॉर्डस यूनिवर्सिटी और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ तिशा, डॉ. खड़क सिंह अरोड़ा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बाबा ठाकुरदास एण्ड संस, सप्तऋषि मसाले, जयंती, नॉर्दर्न इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल, सोलंकी हॉस्पिटल, त्रेहान शालीमार हाइट्स, अरिहंत एड वर्ल्ड, रुनझुन कलेक्शन, हरीश हॉस्पिटल, सीबा मसाले, क्रेडेंस मैट्रेस, चंद्रमौली एमजी, एमजी मोटर्स, राम प्रताप कट्टा एंड संस सर्राफ, एवरग्रीन मास्टरजी ब्रांड की ओर से सहयोग दिया गया।