
अलवर में पानी की टंकी पर इस हाल में मिले युवक-युवती के शव, ग्रामीणों में फैली सनसनी
कस्बा के ग्राम द्वारापुर में विद्यालय के पास पीएचइडी विभाग की पानी की टंकी पर युवक व युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इनमें युवती का शव तो टंकी पर फंदे से लटका हुआ था। शवों को सबसे पहले सुबह जलदाय विभाग के कर्मचारी ने टंकी पर पानी चालू करते समय देखा। जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्र हो गए और बाद में इसकी जानकारी सरपंच ने पुलिस को दी गई।
सूचना पर थानाधिकारी थानागाजी सागरमल मय पुलिस जाप्ते के घटना स्थल पहुंचे।थानाधिकारी सागर मल ने बताया की घटना स्थल की मौका जाँच कर मृतक युवती व युवक के शव को कब्जे में लेकर एफ एसएल टीम व डॉग स्कवायर्ड टीम को सूचना देकर बुलवाया गया और साक्ष्य जुटाए गए । दोनों मृतको के परिजनों को सूचित कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानागाजी भेज दिया गया । बाद में मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परीजनो को सौंप दिए गया। मृतक के भाई खेम चन्द का कहना था कि मेरे भाई को किसी ने मारा है, इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है। थानाधिकारी ने रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार मृतक युवक नवीन शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा उम्र करीब 30 वर्ष ग्राम द्वारापुर निवासी है। इसके 3 बच्चे है। वहीं मृतका युवती कल्पना उर्फ कुकु उम्र करीब 28 वर्ष निवासी उत्तरप्रदेश बतायी गयी है। कल्पना की शादी मृतक युवक की पत्नी के भाई राजू पुत्र राधेश्याम के साथ ग्राम कोलाहेडा में हुई थी लेकिन वर्तमान में दिल्ली रहते है। इसके भी तीन बच्चे है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों रिश्ते में जीजा-साली बताए जा रहे है।
मृतक के भाई खेमचन्द ने दर्ज रिपॉर्ट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने का संदेह जताया है। पुलिस हत्या का संदेह और प्रेम प्रसंग को लेकर जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
-सागरमल, थानाधिकारी थानागाजी।
Published on:
04 Oct 2018 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
