22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला…देखे वीडियो

अलवर. जिले के टहला क्षेत्र के गांव घेवर में बीती रात एक महिला पर गांव के ही युवक ने महिला के घर जाकर दरवाजा खटखटाया और महिला के दरवाजा खोलने पर धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। महिला का जिला अस्पताल अलवर में उपचार चल रहा है।

Google source verification

अलवर. जिले के टहला क्षेत्र के गांव घेवर में बीती रात एक महिला पर गांव के ही युवक ने महिला के घर जाकर दरवाजा खटखटाया और महिला के दरवाजा खोलने पर धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। महिला का जिला अस्पताल अलवर में उपचार चल रहा है।

पुलिस थाना टहला के अनुसार महिला के जेठ राधेश्याम पुत्र जोहरीलाल कोली निवासी घेवर ने रिर्पोट दर्ज करवाई है कि रविवार रात्रि ढाई बजे वह तथा परिवार के लोग घर पर सो रहे थे। छोटे भाई आलम की पत्नी रेखा देवी उम्र 30 वर्ष अपने लडके विशाल उम्र 9 वर्ष सहित अपने कमरे मै सौ रही थीं। उसके कमरे से चिल्लाने शौर सुन कर जाग होने पर गए तो भाई की पत्नी रेखा देवी खून से लथपथ मिली। उसके गले से काफी मात्रा में खून बह रहा था। उसने बताया कि आरोपी राहुल पुत्र छोटे लाल बैरवा निवासी घेवर ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। उसने दरवाजा खोलने पर उसकी गर्दन पर चाकूनुमा धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। चिल्लाने पर वहां से भाग गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थय केद्रं टहला लेकर पहुंचे, जहां से राजगढ अस्पताल रैफर कर दिया। वहां से भी अलवर रैफर कर दिया। जिसकी हालत गम्भीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।