27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने चलाई दिल्ली-बाड़मेर एक्सप्रेस लेकिन इस जिले के साथ किया भेदभाव, प्रमुख स्टेशनों पर नहीं दिया ठहराव

दिल्ली-बाड़मेर के बीच खैरथल से अधिक संख्या में टिकट बुक होते हैं, लेकिन रेलवे ने सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव नहीं दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Mar 26, 2022

Delhi Barmer Express No Stoppage At Khairthal And Rajgarh Station

रेलवे ने चलाई दिल्ली-बाड़मेर एक्सप्रेस लेकिन इस जिले के साथ किया भेदभाव, प्रमुख स्टेशनों पर नहीं दिया ठहराव

अलवर. रेलवे की ओर से दिल्ली से बाड़मेर के बीच चलाई गई सुपरफास्ट ट्रेन का शुक्रवार से संचालन प्रारंभ हो गया। इस ट्रेन का जोधपुर व बाड़मेर के बीच छोटे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है, लेकिन अलवर जिले के प्रमुख स्टेशन खैरथल और राजगढ़ की उपेक्षा की गई है। जबकि दिल्ली से जयपुर के बीच बाड़मेर के लिए सबसे ज्यादा यात्री खैरथल से ही सफर करते हैं। खैरथल में इस ट्रेन के ठहराव की अपेक्षा थी।

अब खैरथल विकास मंच की ओर से सांसद बालकनाथ को पत्र लिखकर इस ट्रेन का खैरथल स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की है। खैरथल विकास मंच के अध्यक्ष श्यामलाल शर्मा ने बताया कि लंबे समय से बाड़मेर से लिए मालाणी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा था, ट्रेन का समय भी यात्रियों के लिए उपयुक्त था, लेकिन कोरोना के दौरान ट्रेन का संचालन बंद कर दिया, इसके बाद से ही यात्रियों की व्यवस्था गड़बड़ा गई है।

बाड़मेर के बायतू में दिया ठहराव

रेलवे की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिल्ली-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का बायतू स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। जबकि यह स्टेशन यात्रियों और सुविधा में मालाखेड़ा के बराबर है। इससे पहले भी ट्रेन का उत्त्रलाई, बालोतरा, लूणी, समदड़ी में भी ठहराव दिया गया है। लेकिन अधिक यात्री भार वाले खैरथल और राजगढ़ में ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया।

सांसद ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

सांसद बालकनाथ ने बुधवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस ट्रेन के खैरथल और राजगढ़ में ठहराव की मांग की है। लेकिन यहां ठहराव के आदेश जारी नहीं हुए हैं। जबकि बायतू में ठहराव दे दिया गया।