22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हादसों को रोकने के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, आपको भी आएगा पसंद

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पायलट प्रोजेक्ट के रुप में नई सौगात दी जा रही है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 25, 2018

Delhi- Jaipur highway : Lane system on delhi-jaipur highway

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हादसों को रोकने के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, आपको भी आएगा पसंद

अलवर. दिल्ली-जयपुर हाइवे पर अब दुर्घटनाओं में कमी होगी। इस हाइवे पर रोज कोई न कोई हादसा होता था, लेकिन सरकार अब इन पर अंकुश लगाने की तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जल्द ही लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू किया जाएगा। सडक़ हादसों को रोकने के लिए सरकार ने यह निर्णय किया है। प्रदेश के सभी चार और छह लेन वाली सडक़ों पर लेन ड्राइविंग लागू करने की योजना तैयार गई है। सडक़ सुरक्षा पर गत 22 जून को आयोजित सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एनएच -8 पर लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू किया जाएगा।

इसके प्रथम चरण में अलवर के बहरोड़ से अजमेर के किशनगढ़ तक 200 किलोमीटर मार्ग को विकसित किया जाएगा। हाईवे के दोनों किनारों पर 7 मीटर पर नियमानुसार वाहनों एवं अतिक्रमण को हटाया जाएगा। हाईवे पर बने अवैध कट भी बंद किए जाएंगे। इस योजना की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को दी गई है।

114 किमी मॉडल रोड

सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में गृहमंत्री ने बहरोड़ से डीग तक 114 किलोमीटर के निर्माणाधीन मार्ग को मॉडल सडक़ के रूप में विकसित किया जाएगा। यह रोड प्रदेश की पहली मॉडल सडक़ होगी।

1200 जगहों मे सुधार

परिवहन व पुलिस की ओर से वर्ष 2016-17 में प्रदेश में सबसे ज्यादा हादसों वाले 1200 स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चयनित किया गया है। इनमें अब सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में निर्णय किया गया है

सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है। इसमें एनएचएआई को साइन बोर्ड व ड्राइवरों को जागरूक करने के लिए टोल बूथ पर पम्पलेट बांटने सहित अन्य कार्य करने के लिए कहा गया है। जबकि अन्य कार्य प्रदेश सरकार, परिवहन विभाग व पुलिस की तरफ से किया जाएगा। परिवहन विभाग व पुलिस की तरफ से किया जाएगा।
एमके जैन, प्रभारी,
एनएचएआई, जयपुर