रैणी (अलवर). दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर मंगलवार दोपहर जयपुर से दिल्ली जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कार चालक पिता की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी व पुत्री को हल्की चोट आई है। परिवार कार में सवार होकर जयपुर से नोएडा जा रहा था।
रैणी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जयराम मीणा ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर भेड़ोली के पास जयपुर से दिल्ली जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई और दिल्ली से मुंबई वाली लाइन में पहुंच गई। हादसे में कार चालक उत्तरप्रदेश के शास्त्री नगर कानपुर निवासी राहुल अग्निहोत्री (35) पुत्र अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा प्रिंशी (30) पत्नी राहुल व उसकी एक साल की बेटी प्रिंशा को चोटें आई है। जिनको रैणी थाना पुलिस ने पिनान स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया। शव पोस्टमार्टम के लिए रैणी चिकित्सालय में रखवाया गया। बताया जा रहा है कि हादसा कार का टायर फटने से हुआ। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया।