24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे : 200 की रफ्तार से दौड़ रही मौत

अलवर. Delhi-Mumbai Expressway नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा निर्धारित की हुई है, लेकिन यहां वाहन 200 से भी ज्यादा स्पीड से दौड़ रहे हैं। जिसके कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। हाल ही पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन से एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी का ओवर स्पीड चालान किया गया है, जो कि 203 किमी प्रति घंटा स्पीड से दौड़ रही थी।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

May 24, 2023

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे : 200 की रफ्तार से दौड़ रही मौत

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे : 200 की रफ्तार से दौड़ रही मौत

- दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे की निर्धारित गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा, वाहन 200 की स्पीड तक दौड़

अलवर. Delhi-Mumbai Expressway नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा निर्धारित की हुई है, लेकिन यहां वाहन 200 से भी ज्यादा स्पीड से दौड़ रहे हैं। जिसके कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। हाल ही पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन से एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी का ओवर स्पीड चालान किया गया है, जो कि 203 किमी प्रति घंटा स्पीड से दौड़ रही थी।

केन्द्र सरकार की ओर से 12 हजार 173 करोड़ रुपए की लागत से 1382 किलोमीटर लम्बे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा है। 8 लेन दिल्ली-मुम्बई एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-अलवर-दौसा-लालसोट खंड का काम पूरा हो चुका है। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-अलवर-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया था, लेकिन इससे पहले ही एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक दौड़ना शुरू हो गया था।

अब तक 2500 से ज्यादा ओवर स्पीड चालान किए

एक्सप्रेस-वे पर वाहन काफी तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं। जिसके कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। हादसों में कमी लाने के प्रयासों में अलवर पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड के चालान काटना शुरू कर दिए हैं। पुलिस इंटरसेप्टर के माध्यम से रोजाना एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड के 70 से 80 चालान काट रही है। 1 जनवरी 2023 से 17 मई तक पुलिस एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड के 2516 चालान कर चुकी है। इनमें सबसे हाई स्पीड 203 किमी का चालान हाल ही एक कार चालक का काटा गया है।

अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा हादसे

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर पिछले तीन-चार माह में डेढ़ दर्जन से ज्यादा एक्सीडेंट हो चुके हैं। जिनमें 9 हादसे काफी भीषण रहे। इन हादसों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विशेष बात यह है कि एक्सप्रेस-वे पर जो भी हादसे हुए हैं, वो सभी ओवर स्पीड के कारण हुए हैं। हाल ही एक्सप्रेस-वे पर मौजपुर-लक्ष्मणगढ़ के पास ओवर स्पीड कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दो जनों की मौत हो गई, जबकि पांच जने घायल हो गए। इससे पहले भी ओवर स्पीड के कारण हुए हादसों में लोगों की जान जा चुकी है।

सीसीटीवी कैमरे तो लगाए, लेकिन सर्विलांस नहीं

एनएचएआई ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हर एक किलोमीटर की दूरी पर पीटीजेड सीसीटीवी कैमरा लगाए हुए हैं, लेकिन इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड दौड़ रहे वाहनों पर कोई सर्विलांस नहीं रखी जा रही है।
----

केस-एक

10 फरवरी को हरियाणा से जयपुर शादी समारोह में भात भरने जा रहे लोगों की कार पिनान के समीप ओवर स्पीड के कारण पलट गई। हादसे में कार में सवार दो महिलाओं सहित पांच जनों की मौत हो गई थी।

केस-दो

8 अप्रेल को एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड के कारण अनियंत्रित होकर एक कार पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार युवक, उसकी पत्नी और मां की मौत हो गई तथा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।


एक्सप्रेस-वे के हाइलाइट्स

एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई - 1382 किमी
एक्सप्रेस-वे की कुल लागत - 12173 करोड़ रुपए
अलवर जिले में दूरी - 67 किमी
भरतपुर जिले में दूरी - 03 किमी
सोहना-लालसोट की दूरी - 247 किमी
अलवर जिले में इंटरचेंज - शीतल व पिनान
वाहनों की अधिकतम गति - 120 किमी प्रति घंटा
एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई - 8 लेन
निर्माणकर्ता - एनएचएआई

203 की स्पीड का चालान किया

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर वाहन ओवर स्पीड से दौड़ रहे हैं। पुलिस इंटरसेप्टर के माध्यम से एक्सप्रेस-वे पर रोजाना ओवर स्पीड के 70 से 80 चालान काटे जा रहे हैं। हाल ही गाड़ी का हाई स्पीड का चालान काटा गया है। यह गाड़ी 203 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ रही थी।

- आनंद शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।