22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुआवजे की मांग: कंपनी गेट के सामने श्रमिक का शव रखकर किया प्रदर्शन… देखें फोटो गैलेरी …

जिले के शाहजहांपुर हाईवे स्थित यूनाइटेड ब्रेवरी•ा कंपनी के एक श्रमिक की शुक्रवार देर रात सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों व साथी श्रमिकों ने मृतक का शव कंपनी के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पाकर शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार सुबह भी श्रमिक कंपनी में कार्य बहिष्कार कर मांग पर अड़े रहे। शाहजहांपुर थानाधिकारी मनोहरलाल मीना ने श्रमिकों से समझाइश कर कम्पनी प्रबन्धन व श्रमिकों के बीच वार्ता कराई। इस पर कम्पनी यूनियन अध्यक्ष योगेश शर्मा की मध्यस्थता में प्रबन्धन ने मृतक के परिजनों को कम्पनी की ओर से निर्धारित सभी सुविधाओं से मिलने वाली राशि सहित 17.23 लाख रुपए देने की बात कही। साथ ही कम्पनी बेश पर मृतक के वेतनमान पर ही पत्नी हेमा को नौकरी देने की सहमति बनी। पुलिस ने बताया कि श्रमिक कौशल कुमार पुत्र अजय कुमार, निवासी भरपुरा, जिला मिर्जापुर हाल निवासी शाहजहांपुर जो कम्पनी में ऑपरेटर पद पर कार्यरत था। जो कम्पनी से काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में श्रमिक की मौत हो गई। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इधर प्रदर्शन के दौरान मृतक के पिता अजय कुमार, माता राधा, पत्नी हेमा, यूनियन अध्यक्ष योगेश शर्मा, महेंद्र यादव महामंत्री, प्रमोद उपाध्यक्ष, हनुमान, संजय, भगवान सहाय ,कैलाश सहित कंपनी के अन्य श्रमिक मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jun 08, 2025

जिले के शाहजहांपुर हाईवे स्थित यूनाइटेड ब्रेवरी•ा कंपनी के एक श्रमिक की शुक्रवार देर रात सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों व साथी श्रमिकों ने मृतक का शव कंपनी के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। 
प्रदर्शन की सूचना पाकर शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार सुबह भी श्रमिक कंपनी में कार्य बहिष्कार कर मांग पर अड़े रहे। शाहजहांपुर थानाधिकारी मनोहरलाल मीना ने श्रमिकों से समझाइश कर कम्पनी प्रबन्धन व श्रमिकों के बीच वार्ता कराई। इस पर कम्पनी यूनियन अध्यक्ष योगेश शर्मा की मध्यस्थता में प्रबन्धन  ने मृतक के परिजनों को कम्पनी की ओर से निर्धारित सभी सुविधाओं से मिलने वाली राशि सहित 17.23 लाख रुपए देने की बात कही। साथ ही कम्पनी बेश पर मृतक के वेतनमान पर ही पत्नी हेमा को नौकरी देने की सहमति बनी। पुलिस ने बताया कि  श्रमिक कौशल कुमार पुत्र अजय कुमार, निवासी भरपुरा, जिला मिर्जापुर हाल निवासी शाहजहांपुर जो कम्पनी में ऑपरेटर पद पर कार्यरत था। जो कम्पनी से काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में श्रमिक की मौत हो गई।  शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। 
इधर प्रदर्शन के दौरान मृतक के पिता अजय कुमार, माता राधा, पत्नी हेमा, यूनियन अध्यक्ष योगेश शर्मा, महेंद्र यादव महामंत्री, प्रमोद उपाध्यक्ष,  हनुमान, संजय, भगवान सहाय ,कैलाश सहित कंपनी के अन्य श्रमिक मौजूद रहे।

मृतक श्रमिक

शाहजहांपुर. प्रदर्शन करते श्रमिक।

शाहजहांपुर. धरना देते श्रमिक