26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन

मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में अलवर में शनिवार को जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया।

Google source verification

जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन
अलवर. मणिपुर हिंसा के दौरान एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने व पुरुषों दवारा इस महिला को प्रताडि़त करने का वीडियो सामने आने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अलवर में जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कमेटी की महिला सदस्यों ने बताया कि इस घटना से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत की छवि धूमिल हुई है। घटना के तीन माह बाद देश के प्रधानमंत्री ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। इससे यह मामला राजनीति में भी गर्माया हुआ है। इस घटना के बाद महसूस हुआ है कि देश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हंै।