19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन जिलों में अचानक क्यूं बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली एवं देश के अन्य प्रदेश इन दिनों प्रदूषण की समस्या को लेकर राहत में दिख रहे हैं, ऐसे में राजस्थान के करीब आधा दर्जन शहर प्रदूषण के खराब मानक से जूझ रहे हैं। ऐसा भी नहीं कि उद्योगों के धुएं से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हो, क्योंकि ज्यादातर औद्योगिक शहरों का प्रदूषण स्तर मध्यम रहा है। जानिए राजस्थान में प्रदूषण का मानक क्यूं बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 12, 2023

राजस्थान के इन जिलों में अचानक क्यूं बढ़ा प्रदूषण

फाइल फोटो

अलवर. औद्योगिक क्षेत्रों को छोड़ राजस्थान के ज्यादातर जिलों का प्रदूषण स्तर एक्यूआई अक्सर ठीक या मध्यम श्रेणी में रहता है, लेकिन सोमवार को अलवर व भिवाड़ी का एक्यूआई मध्यम रहा, लेकिन चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, दौसा, भरतपुर समेत अनेक जिलों का प्रदूषण स्तर एक्यूआई 200 को पार कर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। जबकि इस दिन प्रदेश के जिलों के अलावा देश में मात्र दो ही स्थानों पर एक्यूआई का स्तर 200 से ज्यादा रहा।

सोमवार को मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं रहा, अलवर समेत प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर मौसम साफ रहा तथा तापमान 40 डिग्री के पार रहा। मौसम व तापमान में पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा अंतर भी नहीं आया, लेकिन सोमवार को कई शहरों का प्रदूषण स्तर अचानक उछाल खा गया।

अलवर व भिवाड़ी का एक्यूआई 100 के पार

अलवर व भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर 100 के पार रहा। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार दोपहर 12 बजे 120 तथा शाम 5 बजे 127 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं भिवाड़ी का एक्यूआई 154 दर्ज किया गया। हालांकि दोनों ही शहरों में प्रदूषण का स्तर मध्यम रहा।

दोपहर में चूरू व शाम को हनुमानगढ़ में प्रदूषण सबसे ज्यादा

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार सोमवार को दोपहर के समय देश भर में चूरू का एक्यूआइ सबसे ज्यादा 264 दर्ज किया गया। वहीं शाम 5 बजे हनुमानगढ़ 258 दर्ज किया गया। इसके अलावा दौसा का 217, झुंझुनूं का 256, गंगानगर का 223, भरतपुर का 217 रहा। प्रदूषण का यह स्तर खराब श्रेणी में माना जाता है।

प्रदेश के ज्यादा शहरों में प्रदूषण मध्यम

प्रदेश के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का स्तर मध्यम, ठीक श्रेणी में दर्ज किया गया, केवल चित्तोड़गढ़ का एक्यूआई दोपहर में 46 व राजसमंद का 48 रहा, जो कि प्रदूषण की अच्छी श्रेणी मानी जाती है। दोपहर में धौलपुर का 150, डूंगरपुर का 91, जोधपुर का 59, जयपुर का 142, झालावाड़ का 53, जैसलमेर का 72, कोटा का 79, करौली का 53, नागौर का 106, पाली का 97, सिरोही का 54, सीकर का 192, टोंक का 113, उदयपुर का 79, बांसवाड़ा का 66, बीकानेर का 152, बाडमेर का 86, बूंदी का 81, भीलवाड़ा का 63, अजमेर का 65 एक्यूआई दर्ज किया गया।

प्रदेश के अलावा दो ही शहरों का एक्यूआई 200 के पार

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार राजस्थान के शहरों के अलावा देश में चरखीदादरी का एक्यूआई 229 व कटिहार का 216 दर्ज किया गया। दिल्ली का एक्यूआई भी 160 ही रहा, जबकि एनसीआर में दिल्ली प्रदूषण के चलते चर्चा में रही है।