script10 घंटे तक भूखे-प्यासे जीएसएस पर डटे रहने के बावजूद किसानों की समस्या का नहीं हुआ स्थाई समाधान | Patrika News
अलवर

10 घंटे तक भूखे-प्यासे जीएसएस पर डटे रहने के बावजूद किसानों की समस्या का नहीं हुआ स्थाई समाधान

132केवी जीएसएस का घेराव कर किया विरोध-प्रदर्शन, बिजली सप्लाई बंद करवाई। फसल सिंचाई के लिए पावर सप्लाई नहीं मिलने से किसान परेशान।

अलवरDec 17, 2024 / 07:52 pm

Ramkaran Katariya

लक्ष्मणगढ़. फसल सिंचाई के लिए पावर सप्लाई नहीं मिलने से परेशान होकर कस्बे के ग्रामीण जीएसएस से जुड़े लीली फीडर के आधा दर्जन गांवों के किसानों ने मंगलवार को 132केवी जीएसएस का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया एवं नाराजगी प्रकट की। अपनी समस्या के समाधान के लिए कई गांवों के किसान सुबह 7 बजे ही निगम के कार्यालय पहुंच गए ओर शाम पांच बजे तक डटे रहे। लगभग 10 घंटे तक भूखे प्यासे जीएसएस पर रहने के बावहजूद किसानों की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ।
किसान राजवीर पटेल, पूर्व सरपंच श्रीराम चौधरी, युवा नेता विनोद जाटव, सतीश बसवाल, हरपाल यादव आदि ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ ग्रामीण जीएसएस से लीली फीडर के गांव लक्ष्मणगढ़ ग्रामीण, लीली, राजपुर जाट व रायपुर अहीर सहित कई अन्य गांव आते हैं। किसानों ने बताया कि इन दिनों सरसों व गेहूं की फसलों में सिंचाई का दौर चल रहा है, लेकिन निगम के अधिकारियों की मनमानी के चलते कई दिनों से 11केवी का तार टूटने की बात कह कर थ्री फेज पावर सप्लाई नहीं दी जा रही। आरोप है कि सोमवार की रात्रि को सप्लाई शुरू हुई तो कुछ देर बाद ही फाल्ट हो गईं।
अधिकारियों ने नहीं उठाया कॉल

किसानों का आरोप है कि निगम के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को बिजली के लिए कॉल किया तो अधिकतर अधिकारियों ने कॉल नहीं उठाया। एक अधिकारी ने फोन उठाया तो उल्टा किसान को ही फटकार लगा दी। बाद में किसानों ने इन दिनों पड़ रही भीषण सर्दी के बावहजूद अपने स्तर पर फाल्ट को ढूंढ़़ने का प्रयास किया तो शनि महाराज मंदिर के समीप सप्लाई लाइन पर तार डाल कर लाइन को फाल्ट कर रखा था। इसकी सूचना किसानों ने लाइनमैन व अधिकारियों को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर लगातार कई दिनों से सिंचाई के लिए पावर सप्लाई नहीं मिलने से फसलों के सिंचाई से पिछड़ने से नाराज पांच गांवों के कई सैकड़ों किसान मंगलवार सुबह सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे और यहां एईएन व जेईएन के नहीं मिलने पर 132केवी जीएसएस प्रसारण पहुंचने और यहां निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारे कर कार्यालय का घेराव कर 132 जीएसएस से जा रही 33/11 केवी जीएसएस की सप्लाई बंद करवा दी और अधिकारियों के मौके पर बुलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस थाना प्रभारी उमाशंकर शर्मा जीएसएस पहुंचे और किसानों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन किसान अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे।
किसानों का आरोप है कि रात में दी जाती है सप्लाई

किसान समयसिंह यादव, कालीचरण आदि ने बताया कि निगम के अधिकारियों की ओर से फसल सिंचाई के लिए उन्हें केवल रात्रि के समय ही थ्री फेज पावर सप्लाई दी जाती है। जिससे किसानों को इन दिनों पड़ रही भीषण सर्दी में खासी परेशानी उठानी पड़ती है। किसानों ने रोटेशन के आधार पर सप्लाई देने की मांग की है। लक्ष्मणगढ़ ग्रामीण जीएसएस के लीली फीडर के गांवों में अनेकों नए कृषि कनेक्शन हुए है, लेकिन कनेक्शनों के साथ नए ट्रांसफॉर्मर लगाकर लोड नहीं बढ़ाया गया। लोड बढ़ने के कारण बार-बार फाल्ट होने की समस्या बढ़ रही है।
कठूमर क्षेत्र के गांवों को हटवाने की मांग

पूर्व सरपंच श्रीराम जाट ने बताया कि जीएसएस के फीडर नम्बर 7 में अधीन लीली आधा गांव व गोपालपुरा आता है, लेकिन कठूमर क्षेत्र से लगभग 10 गांवों को अवैधरूप से जोड़ रखा है। कठूमर क्षेत्र के अधीन आने वाले ये गांव लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के हिस्से की सप्लाई ले रहे है। जिससे लोड अधिक बढ़ रहा है। किसानों ने कठूमर क्षेत्र के गांवों को फीडर से हटवाने की मांग की।
कार्रवाई करने के निर्देश दिए है

विद्युत निगम, लक्ष्मणगढ़ के सहायक अभियंता जगन मीना का कहना है कि मैं सुबह जल्दी अलवर में आवश्यक मीटिंग में शामिल होने निकल गया। वापस आकर किसानों से वार्ता की। फीडर में लोड अधिक है। लोड कम करने के जो भी प्रयास होंगे वो किए जाएंगे। थ्री फेज पावर सप्लाई के दौरान लाइन के ऊपर तार डाल कर लाइन फाल्ट करने की बात सामने आई है। जेईएन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Hindi News / Alwar / 10 घंटे तक भूखे-प्यासे जीएसएस पर डटे रहने के बावजूद किसानों की समस्या का नहीं हुआ स्थाई समाधान

ट्रेंडिंग वीडियो