16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोरिंग के बावजूद स्कूली बच्चों के कंठ प्यासे

दो वर्ष पूर्व लगे बोरिंग में बिजली कनेक्शन नहीं होने से बोरवेल हुआ नाकारा

2 min read
Google source verification
बोरिंग के बावजूद स्कूली बच्चों के कंठ प्यासे

अलवर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों की ढाणी कांकरा में पानी के लिए एकत्रित हुए बच्चे व स्कूल स्टाफ।

अलवर. किशनगढ़बास पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों की ढाणी कांकरा में दो वर्ष पूर्व लगे बोरिंग में बिजली कनेक्शन नहीं होने से बोरवेल नाकारा साबित हो रहा है जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़
रहा है।
रहा है।
स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने बताया कि विद्यालय में पानी की कमी बनी हुई है जिसको लेकर मेवात विकास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरवाला की ओर से जुलाई 2017 में एक बोरवेल किया गया था। बोरिंग के लिए बिजली कनेक्शन के लिए ग्राम पंचायत तरवाला की ओर से विद्युत निगम को आवेदन किया गया था। जिस पर विद्युत निगम ने तकमीना बनाकर कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद ग्राम पंचायत तरवाला की ओर से 21 अगस्त 2017 को 88 हजार सात सौ तरेसठ रूपए की डिमांड नोटिस राशि विद्युत विभाग के खाते में जमा करा दिए। इसके बावजूद 2 साल के बाद भी विद्यालय में लगे बोरवेल के लिए कनेक्शन नहीं हुआ है।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से ग्राम पंचायत तरवाला एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विद्यालय में अध्ययनरत 34 बच्चे बाहर से पानी पीने को मजबूर हैं, पोषाहार के लिए भी दूर से पानी लाना पड़ता है एवं पानी पीने के लिए आने जाने में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।


जिस जगह से तकमीना बनाया गया था वह जगह पर विवाद है दोबारा से तक मीना बनाया गया है और बाकी की डिमांड राशि आठ हजार आठ सौ तीस रूपए का एक और ग्राम पंचायत तरवाला को नोटिस जारी किया गया है।
- समयदीन खान, सहायक अभियन्ता विधुत विभाग किशनगढ़बास


विद्युत निगम की ओर से आज तक बढ़ी हुई डिमांड नोटिस की राशि के लिए कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, जैसे ही को पत्र प्राप्त होगा, ग्राम पंचायत द्वारा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
- घनश्याम, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत तरवाला