16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डे​स्टिनेशन वेडिंग के लिए तलाश रहे हैं जगह तो, यह है सबसे खूबसुरत जगह, पढे़ पूरी खबर

दुल्हा दूल्हन को पसंद आ रही हैं डेस्टिनेशन वेंडिंग,शाही अंदाज में हो रही शादियां अलवर. शादी से पहले दुल्हा दूल्हन बहुत सपने देखते है और उस सपने को पूरा करने के लिए शादी में लाखों करोडों रुपए खर्च कर देते हैं। इन दिनों अलवर में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ा हैं। अलवर से बाहर से भी लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अलवर आ रहे हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जिले में बहुत से होटल, पैलस है जो पसंद आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Nov 28, 2023

डे​स्टिनेशन वेडिंग के लिए तलाश रहे हैं जगह तो, यह है सबसे खूबसुरत जगह, पढे़ पूरी खबर

डे​स्टिनेशन वेडिंग के लिए तलाश रहे हैं जगह तो, यह है सबसे खूबसुरत जगह, पढे़ पूरी खबर

करोडों के बजाय लाखों में हो जाती है शादी

बहुत से लोग चाहते हैं कि उनकी शादी रा जशाही ठाठ बाठ से हो। इसके लिए राजस्थान में जयपुर, जोधपुर,उदयपुर और जसैलमेर के किले और महल पसंद किए जाते हैं लेकिन वहां का बजट दो दिन में चार से पांच करोड़ का होता है लेकिन अलवर में इससे आधे बजट में शाही तरीके से शादी हो जाती है। इसलिए लोग यहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बढ़ रहा है। जिसमें डकोरेशन, लाइट, इवेंटस सभी की व्यवस्था एक ही जगह पर हो जाती है। वर वधू को कुछ नहीं करना पड़ता है।

वेडिंग प्लानर व इवेंट कंपनी के संचालक अमन सतीजा बताते हैं कि अलवर में डेस्टिनेशन वेडिंग बहुत पसंद की जा रही हैं क्योंकि बहुत से लोग चाहते हैं कि शादी में मेहमान कम हो और शादी को एंजॉय किया जाए। जयपुर रोड के बडे होटल, तिजारा, हाजीपुर ढढीकर जैसी जगहों को बहुत पसंद किया जाता है। यहां पर पहले ही जगह पसंद कर ली जाती हैं और शादी के चार से पांच कार्यक्रम किए जाते हैं। जिसमें मेंहदी , हल्दी, निकासी, बारात आदि हैं। इन सभी के लिए अलग अलग थीम पर सजाया जाता है।

कलाकारों को भी मिल रहा है काम

कोरियोग्राफर मोंटी राज बताते हैं कि डेस्टिनेशन वेडिंग में बैंड बाजा बाराती तो होते ही हैं लेकिन शादी को खास बनाने के लिए कलाकारों को भी बुलाया जाता है। इसके साथ ही एंकर भी होते हैं जो शादी के हर कार्यक्रम को रोचकता के साथ प्रस्तुत करते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग में बाहर से आने वाले लोगों के लिए राजस्थानी लोक संगीत का इंतजाम किया जाता है। इससे स्थानीय कलाकारों को काम भी मिलता है।

टूरिज्म को मिलता है बढ़ावा

होटल एंड रेस्टोरेशन ऐसासिएशन के अध्यक्ष पवन खंडेलवाल बताते हैं कि डेस्टिनेशन वेिंडग के दौरान जब दूसरे शहरों से लोक अलवर में आते हैं तो इससे टूरिज्म को पहचान मिलती हैं। यहां की संस्कृति को देखने का मौका मिलता है।