अलवर. खाटूधाम में श्याम बाबा का मेला शुरु होते ही शहर से पदयात्राओं के जाने का सिलसिला शुरु हो गया है । रविवार को श्याम सलौना ध्वज यात्रा समिति की ओर से पदयात्रा निकाली गई। होपसर्कस स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद होपसर्कस से पदयात्रा रवाना हुई। इस पदयात्रा में सभी श्याम भक्त एक जैसी वेशभूषा पहने हुए थे। गुलाबी चुन्नी ओढ़े महिलाएं भी श्याम भजनों पर नाचते गाते हुए चल रही थी। पदयात्रा का मुख्य आकर्षण मनमोहक झांकियां व मुरादाबाद से लाया गया श्याम बाबा का आकर्षक रथ था। रथ को कलकत्ता से मंगवाए गए फूलों से सजाया गया था। फूलों के रथ में सवार श्याम बाबा की झांकी के दर्शनों के लिए बाजारों में श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। बजाजा बाजार में श्याम भक्तों की ओर से पुष्पवर्षा कर श्याम बाबा का श्रृंगार किया गया। श्याम भक्त बाबा के जयकारे लगाते हुए हाथों में ध्वजा लिए हुए भक्ति व आस्था के साथ रवाना हुए।
इसी के साथ ही होपसर्कस पर अन्य श्याम मंडलों की ओर से भी पदयात्राएं रवाना हुई। जिसमें श्याम भक्त गुलाल उडाते हुए श्याम बाबा के भजन गाते हुए चल रहे थे।