14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठी परंपरा, अजब नजारा, हाथों मे ध्वज लेकर इस जिले से जाते है हर वर्ष हजारों पदयात्री

पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हजारों की संख्या में हर वर्ष जाते हे खाटुश्याम, श्याम बाबा की एक झलक पाने को जिले के पदयात्रियों का दल हुआ रवाना

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Feb 21, 2018

devotees are going to khatu shyam every year on alwar

पदयात्रा में गूंजे खाटूश्याम के जयकारे

राजगढ़ श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट धमरेड के तत्वावधान में चौदवीं पदयात्रा खाटूश्याम के लिए मंगलवार को रवाना हुई।
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र के धमरेड गाँव के जोहडे वाले हनुमान मन्दिर पर मंगलवार की दोपहर को पण्डित मुकेश दाधीच ने ध्वजा पदयात्रा एवं रथ में सवार खाटू श्याम बाबा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद पदयात्रा गाजे-बाजे व खाटू नरेश के जयकारो के साथ शुरू हुई। पदयात्रा में श्रद्धालु भजन गाते व नृत्य करते हुए चल रहे थे। रास्तें में पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। पदयात्रा में करीब 151 श्रद्धालु मौजूद थे। इस मौके पर सरपंच मोहनलाल गुप्ता, आशा देवी, भगवान बीसवाल, मोहन सिंह, रामदास शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, रामेश्वर दयाल सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर नयागांव बोलका के बगीची हनुमान मंदिर से श्रीश्याम सेवा के तत्वावधान में पांचवी पदयात्रा पूजा-अर्चना के बाद खाटूश्यामजी के लिए रवाना हुई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद जांगिड, मामराज शर्मा, दशरथ कुमार शर्मा, चंद्रमोहन, नरेन्द्र आदि मौजूद थे।
थानागाजी ग्रामीण. श्याम मित्र मण्डल व गिरिराज मित्र मण्डल किशोरी भीकमपुरा के संयुक्त तत्वावधान में पंचवटी धाम भीकमपुरा से खाटूश्याम के मंगलवार को पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा को विधि-विधान मन्त्रोचार से साथ पं. सीताराम महाराज ने मुख्य ध्वज की पूजा-अर्चना की, इस बाद पूर्व सरपंच पुष्पा गुप्ता व ज्ञानचन्द गुप्ता ने पदयात्रा को रवाना किया। इस मौके पर कलश यात्रा निकाली गई। पदयात्रा २४ फरवरी को खाटूधाम पहुंचकर श्याम बाबा को ध्वजा अर्पित करेंगे।

पदयात्रियों का दल आज होगा रवाना

बानसूर श्रीश्याम सुमन मंडल की ओर से बुधवार को पदयात्रियों का जत्था खाटूश्याम के लिए रवाना होगा। मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि इससे पूर्व जमुनानली लकवासदास स्थित श्रीश्याम मंदिर पर अखंड ज्योति के साथ नगर परिक्रमा करते हुए पद यात्री खाटूधाम के लिए रवाना होगें।

बानसूर श्रीश्याम मित्र मंडल की ओर से गुरुवार को पदयात्रियों का जत्था खाटूश्याम के लिए रवाना होगा। यह जानकारी मंडल संरक्षक रविंद्र कुमार शर्मा ने दी है।