अलावड़ा कस्बे में विमल जैन महल चौक पर शनिवार रात खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। खाटू श्याम जागरण में श्रद्धालु भजनों पर थिरकते रहे। जागरण संयोजक श्रीश्याम सखा मंडल अध्यक्ष आनंद गोयल व श्रीश्याम बाल सखा मंडल कमेटी अध्यक्ष रवि सिंगल ने बताया कि समस्त गांव वासियों के सहयोग से हुए जागरण में भगवान गणेश, बजरंग बली व खाटू श्याम की पूजा-अर्चना कर ज्योति प्रज्वलित की। जागरण में मुख्य कलाकार संजय शर्मा एंड पार्टी अलवर ने भजनों की प्रस्तुति दी। राधिका शर्मा ने भी बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां दी। ललित मोहन आचार्य ने बालाजी व बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत किए। जिस पर श्रोता भाव विभोर होकर झूमने को मजबूर हो गए। भजन संध्या में श्रीश्याम बाबा का दरबार सजाया गया। मनमोहक कोलकाता के फूलों से श्रृंगार किया। 56 भोग प्रसाद बाबा के समक्ष लगाया। अखंड ज्योति के दर्शन श्याम बाबा के भक्तों ने किए। छप्पन भोग और चूरमे का भोग लगाया। भक्तों पर इत्र छिडक़ा। कीर्तन समापन के बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर योगेश जैन, अंशुल शर्मा, आगम जैन, शुभम सिंगल, मनीष सिंगला, नेतराम सैनी, मोनू सिंगल, अभिषेक सिंगल, योगेश पहाडिय़़ा, हेमंत सोनवाल, अंकित शर्मा, मोहन शर्मा, कपूर चंद जैन, दिनेश शर्मा, रोहित शर्मा सहित कमेटी सदस्य व खाटू भक्त मौजूद रहे।