मुंडावर. क्षेत्र के गांव शामदा जीवनसिंह पुरा स्थित गरीबनाथ मंदिर पर शनिवार को मेले के दौरान श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा। श्रद्धालु डीजे पर ध्वज पताका के साथ थिरकते मंदिर पहुंच रहे थे। मंदिर में भी गरीब नाथ बाबा के जयकारों के साथ में प्रसाद चढ़ाने के लिए लंबी कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि दिल्ली जयपुर सहित देशभर में रह रहे गरीब नाथ के श्रद्धालु दो दिन पहले ही मंदिर स्थित धर्मशाला में पहुंचकर धूंणे का दर्शन कर मनौति मांगी। मेले के दौरान कई श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया।
कार्यक्रम में पीसीसी सचिव ललित यादव ने भी पहुंच का मत्था टेक कर शांति अमन की मन्नत मांगी। इस मौके पर जिला पार्षद भीमराज यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं भाजपा नेताओं ने भी मत्था टेक कर क्षेत्र में शांति की मन्नत मांगी। इस मौके पर वीरेंद्र सुमन चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मत्था टेका।
गेट पर लगी दुकानें श्रद्धालु हुए परेशान : मंदिर के पहले मुख्य गेट पर ही लगी दुकानें पताका लेकर आ रहे श्रद्धालुओं एवं मत्था टेकने के लिए जाने वालों के लिए परेशानी पैदा कर रही थी। गेट के बाहर दोनों ओर दुकानें होने के कारण बीच का रास्ता काफी सकरा बना रखा था। जो पताका ले कर आ रहे श्रद्धालुओं सहित आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रही थी। जबकि मंदिर के अधीन काफी जगह है।
निशान लेकर पहुंचे पदयात्री
सोडावास ञ्च पत्रिका. कस्बे के अलवर मार्ग पर शनिवार को सैकड़ों श्रद्धालु निशान पदयात्रा निकाली । श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे । पदयात्रा में बाबा की ज्योत जलाकर झांकी सजाई । इस दौरान कस्बे में अनेक लोगों ने पद यात्रियों के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की । पद यात्रा जसाई सरपंच पंडित वीरू शर्मा के नेतृत्व मे निकली गई । पदयात्रा बाजार मार्ग, बैंक मार्केट, बहरोड मार्ग ,अलवर रोड रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई बाबा गरीब नाथ के मंदिर में पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने ध्वज पताकाए चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की ।
मंगलसूत्र व चेन लूट की हुई वारदात
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में किसी की चैन तो किसी का मंगलसूत्र तो किसी का बटुआ गायब होने का अलाउंस बार-बार हो रहा था। जिसके चलते प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था धरी रह गई।