16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

खाटू धाम के दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त………… देखें वीडियो ……….

, आधा दर्जन गंभीर घायलबहरोड़. नेशनल हाइवे पर बहरोड़ के दहमी गांव के पास शनिवार सुबह पांच बजे दिल्ली से खाटू श्यामजी मन्दिर दर्शनों के लिए जा रही एक वॉल्वो बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। बस में करीब पचास सवारी थी। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हाद

Google source verification

खाटू धाम के दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त
, आधा दर्जन गंभीर घायल
बहरोड़. नेशनल हाइवे पर बहरोड़ के दहमी गांव के पास शनिवार सुबह पांच बजे दिल्ली से खाटू श्यामजी मन्दिर दर्शनों के लिए जा रही एक वॉल्वो बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। बस में करीब पचास सवारी थी। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे दिल्ली से श्रद्धालुओं को बैठा कर खाटू श्याम जी मन्दिर दर्शन करवाने जा रही वॉल्वो बस दहमी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। सड़क दुर्घटना में बस में बैठी हुई एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। पुुलिस ने लोगों की सहायता से उन्हें बस से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।