21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जागरण में ऐसे गाए हिंगलाज माता मंदिर में भजन कि देर रात तक झूमे श्रद्धालु…देखे वीडियो

अलवर. चैत्र नवरात्र में इन दिनों जिलेभर में माता मंदिरों में धार्मिक आयोजनों, जागरण आदि की धूम मची हुई है। इसी सिलसिले में खैरथल कस्बे की पुरानी आबादी स्थित प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष्य में माता के जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु झूमते नजर आए।

Google source verification

अलवर. चैत्र नवरात्र में इन दिनों जिलेभर में माता मंदिरों में धार्मिक आयोजनों, जागरण आदि की धूम मची हुई है। इसी सिलसिले में खैरथल कस्बे की पुरानी आबादी स्थित प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष्य में माता के जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु झूमते नजर आए।

सर्वप्रथम हिंगलाज माता मंदिर महंत पुरषोत्तम पुरी गोस्वामी, संजयपुरी गोस्वामी व महंत मिरपुरी गोस्वामी ने विधि-विधान से माता की पूजा-अर्चना कर जागरण का शुभारंभ किया। मध्य रात्रि तक आयोजित जागरण में महंत काशीपुरी ने गणेश वंदना से भजनों की शुरुआत की। इसके बाद गायक भीष्म माखीजा ने आ मां आ मुझे तेरा सहारा, रामचंद्र रामनानी ने मां शेरावाली तेरा शेर आ गया, भक्त जेबी मंघाराम ने जय जय मां हिंगलाज माता आदि भजनों की प्रस्तुति दी। जिन पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। नवरात्र के उपलक्ष्य में मंदिर में माता का दरबार सजाया एवं 56 भोग प्रसाद का भोग लगाया गया। मंदिर कमेटी की ओर से प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर मुरलीधर तीर्थानी, पीताम्बरदास तीर्थानी, रामचंद्र रामनानी, काया सोनी, भीष्म माखीजा सहित कई महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।