अलवर. राजगढ़ कस्बे में श्याम जागरण को लेकर शनिवार को बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें श्याम भक्तों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। यात्रा का विभिन्न जगहों पर स्वागत भी हुआ। श्री श्याम प्रेमी मण्डल के प्रवक्ता जगदीश सैनी, एडवोकेट जितेन्द्र सैनी ने बताया कि कस्बे के गणेश पोल पर गणेश जी व ध्वजा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर श्याम बाबा को रथ पर विराजित किया गया। इसके बाद कलश यात्रा शुरू हुई।
यात्रा में शामिल 251 महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगलगान करती हुई चल रही थी। वहीं पुरुष श्रद्धालु श्याम पताका लेकर भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। यह शोभायात्रा अनाज मण्डी, चौपड बाजार, कांकवाडी बाजार, गोल सर्किल सहित अन्य प्रमुख मार्गो से होती हुई पटायरी की डूंगरी स्थित दीवान जी का बाग पहुंची। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि को श्याम जागरण हुआ। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।