पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार में 25 लोगों की अर्जियां स्वीकार : नफरत नहीं हम प्रेमवादी, गर्व से कहो हम सनातनवादी: देखें फोटो गैलेरी
चौपाई व भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालुहनुमंत कथा के दौरान संगीतमयी चौपाई व भजनों से पूरा माहौल धर्ममय दिखाई दे रहा था। हर तरफ श्रद्धालु तालियां बजा कर भगवान के भजनों पर झूमते दिखाई दे रहे थे। इस बीच कन्हैया मित्तल के भजन हारा हूं बाबा बस तेरा सहारा पर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। इसके साथ ही मनोज तिवारी के ओर से भी भजनों के माध्यम से भगवान का गुणगान किया गया। जिन्हें सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।