आबादी क्षेत्र में जर्जर व खुले पड़े कुएं, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
कुआं की मुंडेर नीची, लोगों के गिरने का खतरा, कई बार हो चुके हादसे सतपाल यादव बहरोड़. क्षेत्र में हुए हादसों के बाद खुले कुएं को ढकने के लिए सरकार के आदेशों के बावजूद प्रशासन इस पर अमल नहीं कर रहा। कुओं और बोरवेलों में गिरने की कई घटनाएं हो गई। जिले में बोरबेल व बिना मुडेर के कुओं में गिरने से हुई बच्चों की मौत के बाद कोर्ट ने खुले हुए कुओं और बोरवेलों को ढकने के आदेश दिए थे। वहीं बंजर कुओं को बंद कराने के भी आदेश हैं। आदेशों का पालन कराने के लिए सरकार ने इस बारे में संबंधित अधिकारियों की भी नि