19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

क्षेत्र सीमा को लेकर विवाद, किन्नरों के दो गुट आमने-सामने

पूछताछ के लिए पुलिस ने दोनों गुटों को लिया हिरासत में

अलवर

mohit bawaliya

Jun 30, 2024

alwar patrika

बहरोड़. शहर के मुख्य चौराहे पर रविवार शाम करीब आठ बजे किन्नरों के दो गुटों के बीच क्षेत्र सीमा को लेकर विवाद हो गया।
इस दौरान दोनों गुटों के बीच करीब एक घण्टे तक नोकझोंक होती रही। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला किन्नर जोकि सवाईमाधोपुर में रहता है। वह रविवार शाम को अपने परिजनों से मिलने के लिए बहरोड़ पहुुंचा था। शाम को वह बाजार में सामान खरीद रहा था। इसी दौरान शहर में रहने वाले किन्नरों को किसी ने सूचना दी कि उनके क्षेत्र में बाहर के किन्नर आए है जो रुपए मांग रहे है। जिस पर शहर में रहने वाले किन्नर वाहनों में सवार होकर मुख्य चौराहे पर पहुंच गए। जहां दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ता देखे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों के दोनों गुटों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक थाने में पूछताछ जारी रही।