20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए वेरिएंट JN-1 को लेकर जिला अस्पताल ने बढ़ाई सैम्पलिंग

New variant JN-1: चिकित्सा विभाग कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर सतर्क है। हालांकि अलवर जिले में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर वे संदिग्ध मरीजों का सैम्पलिंग शुरू कर रहे हैं। इस बीच विशेषज्ञों की सलाह है कि जेएन-1 वायरस से घबराएं नहीं, बस थोड़ा सावधान रहें।  

less than 1 minute read
Google source verification
jn1-variant.jpg

New variant JN-1: चिकित्सा विभाग कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर सतर्क है। हालांकि अलवर जिले में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर वे संदिग्ध मरीजों का सैम्पलिंग शुरू कर रहे हैं। इस बीच विशेषज्ञों की सलाह है कि जेएन-1 वायरस से घबराएं नहीं, बस थोड़ा सावधान रहें।

पॉजिटिव केस मिलने पर जीनोम सिक्वेंसिंग होगी

जिला अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की कोरोना सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिए गए है। इसमें कोरोना पॉजिटिव आने पर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मरीज के सैम्पल को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना के वैरिएंट का पता चल सकेगा।

स्टाफ को दिया प्रशिक्षण

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया जा रहा है। इसके तहत जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक व नर्सिंग अधिकारियों को वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने और इमरजेंसी उपचार का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके साथ ही नई इमरजेंसी के एक आईसीयू को भी रिजर्व रखा गया है। वहीं, आवश्यकता पड़ने पर और वार्ड भी कोरोना वार्ड के रूप में कन्वर्ट कर दिए जाएंगे

यह भी पढ़े:
नई सरकार आने के बाद चिरंजीवी योजना में इलाज मिलेगा या नहीं?

चिकित्सा विभाग अलर्ट...सैम्पलिंग बढ़ाने पर फोकस

पीएमओ डॉ. सुनील चौहान के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर घबराएं नहीं, बस कोरोना के दौरान बरती गई कुछ सावधानियां रखें। इसके साथ ही घर पर बना पौष्टिक व ताजा भोजन करें। इसके अलावा सांस, बीपी व शुगर के मरीज बीमारी के नियमित जांच कराएं।