
दीपावली पर्व की धूम, धन तेरस की बुकिंग हो गई फुल
दीपावली पर्व की धूम, धन तेरस की बुकिंग हो गई फुल
अलवर.दीपावली पर्व की बाजार में धूम जोरों पर है। इस बार बाजार में दुपहिया और चौपहिया वाहनों की धन तेरस के दिन खरीदने के लिए अभी से एडवांस बुकिंग हो रही हैं। कई कार कंपनियों ने अब धन तेरस पर कार उपलब्ध नहीं होने के कारण एडवांस बुकिंग करना बंद कर दिया है।
कोरोना के दो साल तक भय के वातावरण में बाजार में खरीददारी कम हुई। इस साल दीपावली पर ज्वैलरी, प्राेपर्टी और वाहनों की बिक्री जोरों पर हैं। ज्वैलरी में चांदी के बर्तन बिक रहे हैं और लक्ष्मी-गणेश की मांग है। सबसे अधिक बिक्री इलेक्ट्रोनिक्स आइटमों की है। इस बारे में व्यापारी बताते हैं कि इलेक्ट्रोनिक्स आइटमों में सस्ता आइटम कम बिक रहा है। लोग एक लाख रुपए से अधिक वाला एलईडी खूब ले रहे हैं। बाजार में एक लाख से अधिक कीमत वाले फि्रज की मांग है। इसी प्रकार घरों में सामान्य दिनों में काम आने वाले गीजर, वाशिंग मशीन, प्रेस लोग इसलिए अधिक खरीद रहे है कि इन दिनों कई ईनामी व छूट की योजनाएं चलती हैं।धनतेरस पर बिकेंगे खूब वाहन
धनतेरस पर इस बार अलवर जिले में अभी तक 750 दुपहिया और 275 कारों की बिक्री के लिए एडवांस बुकिंग हो गई है जो बीते सालों से कहीं अधिक है। इस बारे में वाहन विक्रेता मुकेश मित्तल कहते हैं कि अलवर जिले में दो सालों तक कोरोना के कारण लोगों ने गिने चुने ही वाहन खरीदे लेकिन इस बार दीपावली पर वाहन अधिक बिक रहे हैं।ज्वैलरी का शौक, सोना मान रहे बेहतर निवेश
यह माना जा रहा है कि सोना ही बेहतर निवेश हो सकता है जिसके कारण लोग सोने के जेवरात अधिक खरीद रहे हैं। इस बारे में सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष दीपक गर्ग बताते हैं कि इन दिनों सोना व चांदी पहले से सस्ते भी हैं और लोगों का रुझान भी अधिक है। इस बार की धन तेरस पर अलवर जिले में करोड़ों का कारोबार होने की संभावना है जिसको लेकर हम उत्साहित हैं।प्रोपर्टी खरीदने को तैयार, यहां प्लाट ही नहीं
अलवर में लोग प्रोपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन यहां अभी तक यूआईटी की कॉलोनियों में आम आदमी के लिए सस्ते प्लॉट तक नहीं है। शहर के समीप कहीं भी यूआईटी की ऐसी आवासीय योजना का अभाव है जिसमें भाव अभी कम हो ओर वहां निवेश किया जा सके।
Published on:
19 Oct 2022 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
