20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यूआईटी के भरोसे न रहें, संभलकर चलाएं वाहन, सडक़ों पर दो माह पहले किए पैचवर्क बह गए

बारिश से पहले ही यूआईटी हाल ठीक कर देती, तो लोगों को परेशानी नहीं होती

अलवर

mohit bawaliya

Jun 18, 2025

अलवर. यूआईटी की ओर से दो माह पहले किए गए सडक़ों के पैचवर्क तीन दिन की बारिश में ही बह गए। सडक़ों पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अभी शहर में जलभराव जगह-जगह हो रहा है। इससे सडक़ें और खराब होंगी। लोगों का कहना है कि बारिश से पहले ही यूआईटी हाल ठीक कर देती, तो लोगों को परेशानी नहीं होती।
काली मोरी सडक़ के गड्ढे पैचवर्क के जरिए करीब डेढ़ माह पहले ही भरे गए थे।

मलबा डाला गया था तो आसपास के लोगों ने कहा था कि यह बारिश में बह जाएगा, लेकिन यूआईटी के संबंधित लोग नहीं माने और खानापूर्ति करते हुए चलते बने। अब बारिश में यह मलबा बह गया। गड्ढे पहले की तरह ही नजर आ रहे हैं। काली मोरी ओवरब्रिज के नीचे भी यही हाल है। अग्रसेन ओवरब्रिज के नीचे, तिजारा ओवरब्रिज के पास सडक़ का बुरा हाल है। इसके अलावा वार्डों के संपर्क मार्ग भी बारिश के कारण जर्जर हो गए। पीडब्ल्यूडी की ओर से कुछ सडक़ों का काम भी वार्डों में अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। निगम ने इस कार्य की मॉनिटङ्क्षरग नहीं की, जिससे काम अधूरा रह गया। वार्डों के काम का जिम्मा निगम का है, लेकिन जिम्मा नहीं निभाया गया। निगम के इंजीनियरों का कहना है कि सर्वे कराकर सडक़ों को ठीक करवाया जाएगा।