19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर सुर्ख़ियों में आया थानागाजी, विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 10 महीने पहले ही हुआ था गौना

Alwar Thanagazi News : फिर सुर्ख़ियों में आया थानागाजी, विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 10 महीने पहले ही हुआ था गौना

2 min read
Google source verification

अलवर

image

rohit sharma

May 31, 2019

thanagazi

फिर सुर्ख़ियों में आया थानागाजी, विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 10 महीने पहले ही हुआ था गौना

अलवर।

पूरे देश को हिलाकर पिछले दिनों लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाला अलवर का थानागाजी ( Alwar Thanagazi ) एक बार फिर चर्चा में है। प्रदेश के अलवर जिले के थानागाजी इलाके फिर एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। थानागाजी में इस बार एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर है। लड़की के पीहरपक्ष के मुताबिक मामला दहेज प्रताड़ना का लग रहा है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


ये है पूरा मामला...

थानागाजी क्षेत्र के गांव चौलाई की ढाणी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं, मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के चलते गला घोटकर मारने का आरोप लगाया है, थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की मौजूदगी शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार बानसूर तहसील के ग्राम रामपुर निवासी 20 वर्षीय राजेश देवी व उसकी दो बहनों की शादी 2013 में थानागाजी क्षेत्र के चौलाई की ढाणी में एक ही परिवार के तीन भाइयों के साथ हुई थी। वहीं, राजेश देवी की शादी कुलदीप उर्फ दीपू सैनी के साथ हुई थी, वह तीन बहनों में सबसे छोटी थी, इसलिए उसका गोणा करीब 10 माह पूर्व हुआ था।


मृतका के पिता का ये है कहना...

मृतका के पिता रामपुर निवासी रघुवीर सैनी ने बताया कि कल उसकी लडक़ी राजेश देवी के साथ फोन पर बात हुई थी। तब वह कह रही थी पापा 5 लाख ले आओ नहीं तो यह जान से मार देंगे। पिता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले 5 लाख दहेज की राशि मांग कर रहे थे, दहेज के लालच में उन्होंने उसकी हत्या कर दी। मृतका के पिता ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पुत्री राजेश देवी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के कारण आए दिन तंग करते थे और उसके चलते ही उन लोगों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस परिवार में उसकी दो अन्य बहने की भी शादी हुई है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।