
अलवर में दर्दनाक हादसा, कार में भीषण आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर, दर्दनाक मौत
अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। इलाके के गूंता-बबेड़ी मार्ग पर कार में एक व्यक्ति जिन्दा जल गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार चालक पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। सुबह घटना स्थल से गुजरते हुए लोगों ने जली हुई कार में देखा तो उनकी रूह कांप उठी। कार के अंदर एक शख्स का मृत शरीर पूरी तरह से जलकर राख था। ड्राइवर सीट पर केवल हड्डियां पड़ी हुई थी।
पुलिस ने नंबर प्लेट के आधार पर मृतक की पहचान कर ली है। मृतक गूंता शाहपुर गांव निवासी विशम्भर यादव है। थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जांच में सामने आया है कि गाडी सीएनजी की थी। लॉक होने के कारण व्यक्ति कार से बाहर नहीं आ पाया और अंदर ही जलकर राख हो गया। मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची सैंपल लिए गए।
Published on:
02 Jul 2021 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
