
DSP डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने दिया सफलता का मूल मंत्र, सुनने वालों ने खूब बजाई तालियां
अलवर. पुलिस उपाधीक्षक डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका कॉलेज छात्राओं को जीवन में सफ लता का मूल मंत्र देते हुए कहा कि अनुशासन, अथक परिश्रम और आत्मविश्वास से सफ लता पाना संभव है। यदि समय पर सही दिशा में अध्ययन व धैर्यपूर्वक परिश्रम किया जाए तो सफ लता दूर नहीं। पुलिस उपाधीक्षक डॉ. प्रियंका रघुवंशी विजय नगर स्थित नाइटिंगेल कॉलेज फ ॉर गल्र्स के परिसर में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ करने के बाद स्वयं सेविका छात्राओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने इस अवसर पर छात्राओं के साथ अपनी जिंदगी के अनुभव साझा किए।
नाइटिंगेल कॉलेज फ ॉर गल्र्स के प्रिंसीपल डॉ. अखिलेश गुप्ता ने अतिथि डॉ. प्रियंका रघुवंशी का स्वागत करते हुए इस शिविर में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं पिछले शिविरों की सफ लता व उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रिंसीपल डॉ. अखिलेश गुप्ता ने बताया कि एनएसएस शिविर के पहले दिन स्वयं सेविकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। पुलिस अधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने छात्राओं को मोटिवेशनल टॉक दी। एनएसएस प्रभारी शीतल सैनी व हर्षिता आहूजा ने डस्टबीन मेकिंग व फ ोल्डर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कराई।
Published on:
10 Jan 2019 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
