अलवर जिले में थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव बामनवास चौगान में सोमवार सुबह 11 बजे चुनावी रंजिश के चलते बामनवास चौगान सरपंच देवेन्द्र शर्मा के घर पर मुख्य गेट को तोड़ कर 1 दर्जन से अधिक उत्पाती लोग अंदर घुस गए। साथ ही गाली-गलोच करते हुए पत्थरबाजी की। जिसमें रुक्मणि देवी पत्नी मूलचंद ओजट के हाथ में चोट आ गई। इस संदर्भ में बामनवास चौगान सरपंच देवेंद्र शर्मा ने थानागाजी थाने में एक दर्जन से अधिक उत्पाती लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया है कि वह सुबह 11 बजे घर पर परिवारजनों के साथ बैठकर खाना खा रहा था। इस दौरान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की खुशी में गांव बीसूनी से उनके सैकड़ों समर्थक डीजे के साथ नाचते-गाते विजय जुजूस निकालते हुए बामनवास तक आ गए व उनके घर के बाहर नाचते-गाते पटाखे चला रहे थे। इसके बाद उनके समर्थक गेट को तोडक़र अंदर घुस गए व उसकी मां रुक्मणि देवी के साथ मारपीट की। पत्नी के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत की व पकडक़र नीचे गिरा दिया। मंगलसूत्र छीनकर ले गए। मकान की रेलिंग व जंगला तोड़ दिया। सरपंच ने फोन कर थानागाजी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचने से पूर्व ही उत्पाती लोग मौके से भाग गए। आरोप है कि उत्पाती लोग उन्हें धमकी देकर गए हैं कि हम विधायक बन गए है और 5 साल ऐसे ही करेंगे। पुलिस के अनुसार सरपंच देवेंद्र शर्मा का आरोप है कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करते हुए प्रचार किया था। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों को नागवार गुजरी। जिसके फल स्वरूप उन्होंने उनके घर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ की।
नामजद रिपोर्ट दर्ज, जांच जारी
थानागाजी थानाधिकारी राजेश कुमार मीणाा का कहना है कि एक उपद्रवी को गिरफ्तार कर डीजे को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में बामनवास चौगान सरपंच ने एक दर्जन से अधिक उत्पातियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। मामला दर्ज कर लिया है।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
पुलिस उपाधीक्षक सुघड़ सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी को तुरंत प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।