24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSC नर्सिंग की पूरक परीक्षा देते डमी कैंडिडेट पकड़ा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएससी नर्सिंग के प्रथम सेमेस्टर की पूरक परीक्षा में शुक्रवार को सामान्य चिकित्सालय परिसर में स्थित अलवर नर्सिंग कॉलेज में एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Jun 29, 2024

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएससी नर्सिंग के प्रथम सेमेस्टर की पूरक परीक्षा में शुक्रवार को सामान्य चिकित्सालय परिसर में स्थित अलवर नर्सिंग कॉलेज में एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा है। परीक्षा में एथिना नर्सिंग कॉलेज भिवाड़ी के छात्र गौतम पुत्र मनोज कुमार निवासी चंपारण बिहार की जगह तरूण पुत्र हरीसिंह निवासी खलीलपुरी बिलासपुर, भिवाड़ी परीक्षा दे रहा था। विश्वविद्यालय के आदेश पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय को भी प्रकरण बनाकर भिजवाया गया है।

कॉलेज प्रिंसीपल संदीप अवस्थी ने बताया कि मूल व डमी दोनों अभ्यर्थी एथिना नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी हैं। कॉलेज की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कॉलेज से डमी अभ्यर्थी गौतम को हिरासत में ले लिया। इस दौरान मूल अभ्यर्थी तरूण कॉलेज परिसर के बाहर ही घूम रहा था। जिसकी पहचान होने पर उसे भी हिरासत में लिया गया। कोतवाली थाने के उप निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि मामले में कॉलेज प्रिंसीपल की ओर से दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं के मानदेय में इतने प्रतिशत की हुई वृद्धि

यूं हुआ खुलासा

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की एडमिट कार्ड में लगी फोटो से चेहरा मैच नहीं होने पर परीक्षक ने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद कॉलेज स्तर पर जांच करने के साथ ही एथिना नर्सिंग कॉलेज से अभ्यर्थी की जानकारी और फोटो मंगवाई गई। इससे पूरे मामले का खुलासा हो गया।