
E-DL and E-RC will be issued from April 1 2024
परिवहन कार्यालयों में अब ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई-डीएल एवं ई-आरसी जारी होगी। इस नई व्यवस्था से आवेदकों को 200 रुपए का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। यह व्यवस्था एक अप्रेल से शुरू होगी। नई व्यवस्था में नए ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र तथा इनसे संबंधित सेवाएं नवीनीकरण, फाइनेंस हाइपोथिकेशन आदि को शामिल किया गया है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि आवेदक घर बैठे अपने स्तर पर परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल के माध्यम से या किसी नजदीकी ई-मित्र से ई-डीएल एवं ई-आरसी डाउनलोड कर पेपर या पीवीसी कार्ड पर प्रिंट ले सकते हैं।
अतिरिक्त सुविधा के लिए समस्त परिवहन कार्यालयों में ई-मित्र प्लस सेल्फ सर्विस मशीन लगाई जा रही है, जिससे ई-डीएल एवं ई-आरसी के प्रिंट पेपर व पीवीसी कार्ड पर सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क पर प्राप्त किए जा सकेंगे। ई-डीएल एवं ई-आरसी पर क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे स्कैन कर वाहन पंजीयन और लाइसेंस की प्रमाणिकता की जांच की जा सकेगी। यह क्यूआर कोड मोबाइल फोन से भी स्कैन किया जा सकता है।
Published on:
22 Mar 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
