19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार का नया फरमान, सामान्य वर्ग की बालिकाओं को स्कूटी के लिए 85 प्रतिशत अंक के साथ यह भी देना होगा प्रमाण

कैसे बनवाएं सामान्य जाति का प्रमाण पत्र ?

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jul 10, 2018

Education department mandates general caste certificate

सरकार का नया फरमान, सामान्य वर्ग की बालिकाओं को स्कूटी के लिए 85 प्रतिशत अंक के साथ यह भी देना होगा प्रमाण

अलवर. आर्थिक रूप से पिछड़ी सामान्य वर्ग की बेटियों को कक्षा 10 और 12 में अच्छे अंक लाने के बावजूद भी वे स्कूटी की योजना से वंचित रह जाने का खतरा पैदा हो गया है। इन आवेदनों के साथ छात्राएं सामान्य जाति का प्रमाण पत्र नहीं लगा सकी हैं।
बोर्ड की ओर से अभी तक कक्षा 10 वीं अंक तालिकाएं स्कूलों में नहीं आने को देखते हुए अब इंटरनेट वाली मार्कशीट को माना जा रहा है। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत सामान्य जाति के प्रमाण पत्र बनाने की है जिसे ई मित्र वालों ने नहीं बनाया। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग असमंजस में है। छात्राओं के आवेदन को संस्था प्रधान के प्रस्ताव को अधिकृत मानकर अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। इस साल बोर्ड परीक्षा दसवी और बारहवीं में प्रदेश की 800 बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। इनमें सामान्य वर्ग की वो बेटियां शामिल हैं जिनके प्राप्तांक प्रतिशत 85 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए। इस वर्ष बेटियां अपना सामान्य वर्ग की जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ई मित्र पर गई तो उन्हें इसके लिए इनकार कर दिया जाता है।
इसमें छात्राओं की ओर से आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई थी जबकि विद्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 10 जुलाई तक आवेदन भेजेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अरुणेश सिन्हा इस मामले में उच्चाधिकारियों से सम्पर्क में हैं।

-------------------------------------------------------------------------------------------------

भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं का होगा समाधान

अलवर. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की ओर से अलवर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भूतपूर्व सैनिक, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ व परिचय पत्र बनाने एवं विधवाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार 10 जुलाई को कोटकासिम में ग्राम जोडिया के अटल सेवा केन्द एवं 18 जुलाई को कठूमर, 23 जुलाई को तिजारा, 25 जुलाई को थानागाजी एवं 31 जुलाई को किशनगढबास तहसील में भूतपूर्व सैनिक ,विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ परिचय पत्र बनाने एवं विधवाओं की समस्याओं का समाधान
किया जाएगा।